Whatsapp: इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप टैबलेट यूजर्स के लिए लेकर आया नया वर्जन, अब पुराने नंबर से ही बना सकेंगे व्हाट्सएप....
Whatsapp: Instant messaging app WhatsApp has brought a new version for tablet users, now WhatsApp will be able to create from the old number only. Whatsapp: इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप टैबलेट यूजर्स के लिए लेकर आया नया वर्जन, अब पुराने नंबर से ही बना सकेंगे व्हाट्सएप....




Whatsapp :
नया भारत डेस्क : इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) यूजर्स की सुविधा और यूजर इंटरफेस को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स ला रहा है और अपडेट भी जारी कर रहा है। इसी कड़ी में अब व्हाट्सएप टैबलेट यूजर्स के लिए एक नया व्हाट्सएप वर्जन लाने की तैयारी कर रहा है। लीक्स के अनुसार कंपनी ने नए वर्जन को बीटा टेस्टिंग के लिए रोल आउट कर दिया है। बता दें कि हाल ही में व्हाट्सएप पर ऑनलाइन स्टेटस को हाइड करने का ऑप्शन जारी किया गया है। (WhatsApp)
व्हाट्सएप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने इस आगानी व्हाट्सएप वर्जन के बारे में जानकारी दी है। WABetaInfo के अनुसार व्हाट्सएप कम्पैन्यन मोड का एक नया वर्जन रिलीज करने वाला है, जिससे एंड्रॉयड टैबलेट को मौजूदा व्हाट्सएप अकाउंट से लिंक किया जा सकेगा। इस फीचर की खास बात यह है कि यूजर्स अपने वर्तमान अकाउंट वाले फोन नंबर से ही टैबलेट में भी व्हाट्सएप चला सकेंगे। (WhatsApp)
ऐसे कर सकेंगे यूज
टैबलेट पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने टैबलेट में प्ले स्टोर से व्हाट्सएप बीटा डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको अपने फोन के व्हाट्सएप अकाउंट से लिंक डिवाइस की मदद से क्यूआर कोड से स्कैन करके टैबलेट में व्हाट्सएप को लॉग-इन करना है।
इसके बाद यदि यूजर्स बीटा टेस्टिंग के लिए सक्षम होंगे तो उन्हें डिवाइस पर लॉग-इन करने ही नोटिफिकेशन मिल जाएगा। बता दें कि टैबलेट पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को व्हाट्सएप वेब वाली सुविधाएं और फीचर्स देखने मिलेंगे। (WhatsApp)
ऑनलाइन स्टेटस हाइड
व्हाट्सएप ने 4 नवंबर को ही अपने नए प्रायवेसी फीचर ऑनलाइन स्टेटस हाइड की सुविधा को जारी किया है। इस फीचर की मदद से अब आप अपनी मर्जी से अपने ऑनलाइन स्टेटस को छिपा सकते हैं। इस फीचर को आईओएस और एंड्रॉइड दोनों प्लेटफॉर्म के लिए जारी किया गया है। इस फीचर में यूजर्स अपनी मर्जी से अपने ऑनलाइन स्टेटस को हाइड कर सकेंगे, जिसके बाद यूजर्स के कॉन्टेक्ट को उनका ऑनलाइन स्टेटस दिखाई नहीं देगा। इस फीचर में यूजर को प्राइवेसी के लिए दो ऑप्शन दिए जाएंगे, जिसमें एक ऑप्शन में आप सभी कॉन्टेक्ट को अपना ऑनलाइन स्टेटस दिखा सकते हैं। (WhatsApp)