Cheap Laptops : ये है सबसे सस्ते लैपटॉप, तगड़े फीचर्स के साथ है बजट फ्रेंडली, सिर्फ इतनी है कीमत...

Cheap Laptops: This is the cheapest laptop, it is budget friendly with strong features, the only price is... Cheap Laptops : ये है सबसे सस्ते लैपटॉप, तगड़े फीचर्स के साथ है बजट फ्रेंडली, सिर्फ इतनी है कीमत...

Cheap Laptops : ये है सबसे सस्ते लैपटॉप, तगड़े फीचर्स के साथ है बजट फ्रेंडली, सिर्फ इतनी है कीमत...
Cheap Laptops : ये है सबसे सस्ते लैपटॉप, तगड़े फीचर्स के साथ है बजट फ्रेंडली, सिर्फ इतनी है कीमत...

Cheap Laptops :

 

नया भारत डेस्क : अगर आप कम बजट में लैपटॉप लेना चाहते है, तो ये खबर आपके लिए है. इसमें हम आपको ऐसे 4 लैपटॉप के बारे में बताया जाएगा जो आपके बजट में बिलकुल फिट बैठते हैं। सस्ते होने के बावजूद इसमें आपको कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। खास बात यह है कि लिस्ट में शामिल एक लैपटॉप का प्राइस तो सिर्फ 9,000 रुपये है जो स्टूडेंट्स और हल्के फुल्के ऑफिस वर्क के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आइये ऐसे ही कुछ बजट फ्रेंडली लैपटॉप पर एक नजर डालते हैं। (Cheap Laptops)

ASUS Chromebook अब Intel Celeron Dual Core N4500 में 

बजट रेंज में आने वाला ये लैपटॉप काफी शानदार है जिसमें आपको 2 GB RAM, 32 GB EMMC Storage के साथ विंडोज 10 होम का सपोर्ट मिलता है। इस लैपटॉप का स्क्रीन साइज 11.6 इंच है जबकि इसका वजह सिर्फ 1KG है। यह लैपटॉप 54% डिस्काउंट के बाद इस वक्त फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 14,990 रुपये में लिस्टेड है। जबकि इसका एक्चुअल प्राइस 32,990 रुपये है। (Cheap Laptops)

Lenovo IdeaPad 3 Chromebook अब Intel Celeron Dual Core N4020 में

बजट रेंज में आने वाला ये लैपटॉप भी बेसिक यूज के लिए बेस्ट है। Lenovo के इस लैपटॉप पर इस वक्त 57% का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद आप इसे सिर्फ 12,990 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि इसका एक्चुअल प्राइस 30,690 रुपये है। हालांकि इसमें आपको विंडोज नहीं बल्कि Chrome OS का सपोर्ट मिलता है। लैपटॉप 4 GB RAM, 64 GB स्टोरेज से लैस है। (Cheap Laptops)

Ultimus Pro अब Intel Celeron Dual Core N4020 में

Ultimus की तरफ से आने वाला ये लैपटॉप भी काफी जबरदस्त है। इसे आप फ्लिपकार्ट से 48% डिस्काउंट(48% discount from Flipkart) के बाद सिर्फ 12,990 रुपये में अपना बना सकते हैं जबकि इस लैपटॉप का MRP 24,990 रुपये है। इस हिसाब से यह लैपटॉप इस वक्त काफी सस्ता मिल रहा है खास बात यह है कि इसमें आपको लेटेस्ट विंडोज 11 का भी सपोर्ट मिल रहा है। (Cheap Laptops)

iball अब Intel Atom Quad Core Z3735F में

लिस्ट के आखिरी और सबसे सस्ते लैपटॉप की बात करें तो इसमें हमने iball का एक लैपटॉप ऐड(iball a laptop ad) किया है। खास बात यह है कि इस लैपटॉप को आप अभी फ्लिपकार्ट से सिर्फ 9 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें आपको 2 GB RAM, 32 GB EMMC Storage के साथ Windows 10 का सपोर्ट(Windows 10 support) मिलने वाला है। हल्के फुल्के कामों के लिए ये लैपटॉप बेस्ट है। (Cheap Laptops)