Facebook And Instagram : बड़ी खबर! ​Instagram और Facebook चलाने के लिए देने होंगे हर महीने देने होंगे 1665 रुपये, जानें कंपनी का नया प्लान...

Facebook And Instagram: Big news! To run Instagram and Facebook, you will have to pay Rs 1665 every month, know the company's new plan... Facebook And Instagram : बड़ी खबर! ​Instagram और Facebook चलाने के लिए देने होंगे हर महीने देने होंगे 1665 रुपये, जानें कंपनी का नया प्लान...

Facebook And Instagram : बड़ी खबर! ​Instagram और Facebook चलाने के लिए देने होंगे हर महीने देने होंगे 1665 रुपये, जानें कंपनी का नया प्लान...
Facebook And Instagram : बड़ी खबर! ​Instagram और Facebook चलाने के लिए देने होंगे हर महीने देने होंगे 1665 रुपये, जानें कंपनी का नया प्लान...

Facebook And Instagram :

 

नया भारत डेस्क : मेटा कंपनी की तरफ से नया प्लान तैयार किया गया है। दरअसल अब फेसबुक और इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने के लिए यूरोपियन यूजर्स को हर महीने मेटा को 14 डॉलर यानि लगभग 1,665 रुपये का पेमेंट करना पड़ सकता है। इस प्लान के तहत यूजर्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम में Ads नहीं दिखेंगे। इसे एक तरह से ads फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान भी कहा जा सकता है। (Facebook And Instagram)

WSJ की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने नया प्लान आयरलैंड, ब्रुसेल्स में डिजिटल प्रतिस्पर्धा नियामकों के साथ-साथ यूरोपीय संघ के गोपनीयता नियामकों के साथ साझा किया है। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार मेटा डेस्कटॉप पर फेसबुक या इंस्टाग्राम की मंथली सब्सक्रिप्शन के लिए यूरोपीय यूजर्स को करीब 10 यूरो या 10.46 डॉलर देने पड़ सकते हैं, जिसमें हर अतिरिक्त खाते के लिए लगभग 6 यूरो जोड़े जाएंगे। मतलब एडिशनल अकाउंट के लिए अलग से चार्ज किया जाएगा। (Facebook And Instagram)

वहीं कहा जा रहा है कि मोबाइल डिवाइसेस के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज करीब 13 यूरो प्रति माह तक हो सकता है, क्योंकि मेटा इन-ऐप भुगतान पर ऐप्पल और Google के ऐप स्टोर द्वारा लिए जाने वाले कमीशन को इसमें शामिल करेगा। (Facebook And Instagram)

कंपनी क्यों ला रही है एड्स फ्री सब्सक्रिप्शन?

मेटा ने जानकारी दी कि वह आने वाले महीने में यूरोपीय यूजर्स के लिए एड्स फ्री सब्सक्रिप्शन (एसएनए) प्लान तैयार कर रहा है, जिसके बाद यूजर्स के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम को पर्सनलाइज्ड एड्स के साथ या फिर बिना एड्स के साथ चुनने का ऑप्शन होगा। बता दें कि कंपनी यह प्लान इसलिए ला रही है, क्योंकि EU ने मेटा को यूजर्स को बिना उनके कंसेंट के Ads से टारगेट न करने की सलाह दी है। (Facebook And Instagram)

अगर कंपनी ऐसा करती है तो उसपर EU कड़ा एक्शन ले सकती है। इन सबसे बचाव करने के लिए मेटा नया प्लान तैयार कर रही है। हालांकि यह साफ नहीं है कि आयरलैंड या ब्रुसेल्स में रेगुलेटर्स मेटा की नई एसएनए योजना को यूरोपीय संघ के नियमों के अनुरूप पाएंगे या नहीं। (Facebook And Instagram)