Post Office : आ गया निवेश करने का सही मौका, पोस्ट ऑफिस की इन 5 सेविंग स्कीम्स में निवेश कर पा सकते है बेहतर रिटर्न के साथ टैक्स में भी छुट, यहाँ देखें पूरी डिटेल...
Post Office: The right opportunity to invest has come, you can invest in these 5 saving schemes of Post Office, you can get tax exemption along with better returns, see full details here… Post Office : आ गया निवेश करने का सही मौका, पोस्ट ऑफिस की इन 5 सेविंग स्कीम्स में निवेश कर पा सकते है बेहतर रिटर्न के साथ टैक्स में भी छुट, यहाँ देखें पूरी डिटेल...




Post Office Tax Saving Schemes :
नया भारत डेस्क : देश में पोस्ट ऑफिस ऐसी ही कई योजनाएं चला रहा है जिसमें रिटर्न के साथ पैसा भी सेफ रहते हैं। पोस्ट ऑफिस की सभी स्कीम भारत सरकार चलाती हैं और इसका ब्याज भी सरकार तय करती है। यही कारण है कि ये सबसे सेफ मानी जाती है। पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी स्कीम है जिसमें आप टैक्स भी बचा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की इन स्कीमों में आप 1.50 लाख रुपये तक निवेश पर 80C के तहत छूट पा सकते हैं। (Post Office Tax Saving Schemes)
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) :
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) खाता लंबे पीरियड की योजना है। PPF में मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का होता है। इस पर 80C के तहत छूट मिलती है। इसमें एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। PPF पर सालाना 7.1 फीसदी का ब्याज मिलता है। (Post Office Tax Saving Schemes)
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) :
यदि आपकी उम्र 60 साल या उससे अधिक है, तो आप पोस्ट ऑफिस में सीनियर सिटीजन सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं। इस पर सालाना 8 फीसदी का इंटरेस्ट मिलता है। SCSS में मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का होता है। इसमें अधिकतम 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। (Post Office Tax Saving Schemes)
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) :
आप एनएससी योजना में न्यूनतम 1,000 रुपये और उसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। कोई ऊपरी सीमा नहीं है। एनएससी योजना की मैच्योरिटी 5 साल की होती है। इस पर 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इस पर 80C के तहत छूट मिलती है। (Post Office Tax Saving Schemes)
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट :
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में भी आप निवेश कर सकते हैं। इसमें अधिक 1.50 लाख रुपये का तक निवेश कर सकते हैं। 5 साल की जमा पर 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है। 5 साल की जमा पर आपको 7 फीसदी का ब्याज मिलेगा। (Post Office Tax Saving Schemes)
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) :
आप 10 साल से कम उम्र की बेटी के नाम पर खाता खोलकर सुकन्या समृद्धि योजना योजना का लाभ उठा सकते हैं। 18 साल की उम्र या एडल्ट होने पर लड़की खाते की मालिक हो जाती है। सुकन्या समृद्धि खाते पर दी जा रही मौजूदा ब्याज दर 7.6 फीसदी है। एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक पैसा इस खाते में जमा कर सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स छूट की केटेगरी में आती है। (Post Office Tax Saving Schemes)