Tecno Camon 30 5G & Premier 5G : Tecno की बड़ी तैयारी! 12GB रैम और 70W की फास्ट चार्जिंग जैसी फैसिलिटी के साथ मार्केट में लांच करेगी दो धांसू स्मार्टफोन्स, जाने इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर...
Tecno Camon 30 5G & Premier 5G: Tecno's big preparation! It will launch two smart smartphones in the market with facilities like 12GB RAM and 70W fast charging, know its specifications and features... Tecno Camon 30 5G & Premier 5G : Tecno की बड़ी तैयारी! 12GB रैम और 70W की फास्ट चार्जिंग जैसी फैसिलिटी के साथ मार्केट में लांच करेगी दो धांसू स्मार्टफोन्स, जाने इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर...
Tecno Camon 30 5G & Premier 5G :
नया भारत डेस्क : टेक्नो सिर्फ बजट या फिर मिडरेंज सेगमेंट तक ही नहीं बल्कि अब यह फोल्डेबल सेगमेंट में भी शामिल हो चुकी है। टेक्नो जल्द ही अपने भारतीय यूजर्स के लिए दो दमदार स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। इन दोनों ही फोन्स में यूजर्स को 12GB तक की रैम का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। (Tecno Camon 30 5G & Premier 5G)
आपको बता दें कि Tecno की तरफ से फरवरी महीने में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में Tecno Camon 30 सीरीज से पर्दा उठाया गया था। हाल ही में अब इस सीरीज के Camon 30 5G और Camon 30 Premier 5G को सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। (Tecno Camon 30 5G & Premier 5G)
BIS पर स्पॉट हुए फोन्स
बता दें कि Tecno Camon 30 5G और Tecno Camon 30 Premier 5G को BIS पर स्पॉट किया गया है। सर्टिफिकेशन लिस्टिंग इस बात की ओर इशारा करती है कि अब इसकी लॉन्चिंग ज्यादा दूर नहीं है। फिलहाल अभी इनकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है। (Tecno Camon 30 5G & Premier 5G)
Tecno Camon 30 5G के फीचर्स
Tecno Camon 30 5G में कंपनी 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दे सकती है। डिस्प्ले पैनल फुल एचडी प्लस होगा जबकि इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसमें कंपनी यूजर्स को 7020 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें कंपनी 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन दे सकती है। इस फोन में 5000mAh होने के साथ ही इसमें 70W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50MP+50MP के दो कैमरे जबकि एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर वाला AI लेंस मिलेगा। (Tecno Camon 30 5G & Premier 5G)
Tecno Camon 30 Premier 5G के फीचर्स
- Tecno Camon 30 Premier 5G में कंपनी 6.78 इंच का 1.5K रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दे सकती है।
- स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए इसकी डिस्प्ले में 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।
- हैवी टास्क को पूरा करने के लिए इसमें डाइमेंसिटी 8200 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया जाएगा।
- अगर रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें 12GB की रैम और 512GB की स्टोरेज मिल सकती है।
- इसमें कंपनी 5000mAh की बैटरी और 70W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दे सकती है।
- Tecno Camon 30 Premier 5G में रियर पैनल में 50 मेगापिक्सल वाले 3 कैमरे मिलेंगे।
Sandeep Kumar
