RBI Banks List : कभी बर्बाद नहीं होंगे देश के ये तीन बैंक, अब तो RBI ने भी लगा दी मुहर, देखे लिस्ट...
RBI Banks List: These three banks of the country will never be ruined, now even RBI has given its seal, see the list... RBI Banks List : कभी बर्बाद नहीं होंगे देश के ये तीन बैंक, अब तो RBI ने भी लगा दी मुहर, देखे लिस्ट...




RBI Banks List :
नया भारत डेस्क : भारत का बैंकिंग सेक्टर काफी बड़ा है. इसमें सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक, को-ओपरेटिव बैंक, ग्रामीण बैंक और पेमेंट्स बैंक जैसे कई तरह के बैंक शामिल हैं. ये सभी सही तरीके से काम करते रहें और लोगों का पैसा सुरक्षित बना रहे, इसकी जिम्मेदारी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) पर है. तभी तो जब भी किसी बैंक के फेल होने की नौबत आती है तो आरबीआई समय रहते कड़ी कार्रवाई करता है अमेरिका और यूरोप में बैंकिंग संकट गहराता जा रहा है। अमेरिका में एक के बाद एक बैंक दिवालिया हो रहे हैं। (RBI Banks List)
सिलिकॉन वैली बैंक (SVB), सिग्नेचर बैंक (Signature Bank), फर्स्ट रिपब्लिक बैंक डूब गए, जबकि 186 बैंक डूबने के कगार पर हैं। वहीं क्रेडिट सुइस को डूबने से बचाने के लिए उसे मर्जर का सहारा लेना पड़ा। अमेरिका और यूरोप जैसे बड़े देशों में बैंकों की हालात ने भारत में भी लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। लोग अपनी जमापूंजी को लेकर चिंता करने लगे हैं, लेकिन हम आपको भारत के ऐसे तीन सुरक्षित बैंकों के बारे में बता रहे हैं, जहां आपका पैसा नहीं डूबेगा। (RBI Banks List)
कभी फेल नहीं हो सकते ये तीन बैंक -
पिछले कुछ दिनों पहले आप सभी ने अमेरिका में कुछ बैंकों के फेल होने की खबरों के बारे में जरूर ही सुना होगा। इसी के मद्देनजर ऐसा डर भी सता रहा था कि क्या भारत में भी बैंकिंग सिस्टम फेल हो सकता है। ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने तीन ऐसे बैंकों का नाम जारी किया है जो कभी भी फेल नहीं हो सकते हैं। (RBI Banks List)
लिस्ट में शामिल है इन तीन बैंकों का नाम -
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का कहना है कि देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक HDFC Bank और ICICI बैंक ये तीन बैंक देश में ऐसे हैं जो कभी भी फेल नहीं हो सकते हैं। इन तीनों ही बैंकों को टू बिग टू फेल कहा जाता है। यानी कि ये बैंक इतने बड़े हैं कि ये कभी भी फेल नहीं हो सकते हैं। (RBI Banks List)
डूबने की स्थिति में सरकार देगी ऐसे बैंकों का साथ -
टू बिग टू फेल अवधारणा का मतलब यह है कि डूबने से पहले सरकार इन बैंकों को बचाने की कोशिश करेगी और इनको बचाएगी। अपने एक बयान में आरबीआई ने कहा ता कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, HDFC बैंक और ICICI बैंक साल 2021 की डी-एसआईबी लिस्ट के मापदंडों के आधार पर इस लिस्ट में बने हुए हैं। आरबीआई की तरफ से साल 2015 में एसबीआई को साल 2016 में आईसीआईसीआई बैंक को सीओडीआई-एसआईबी घोषित किया गया था। वहीं एचडीएफसी बैंक को 31 मार्च 2017 तक एकत्र किए हए आंकड़ों के आधार पर इस कटेगरी में शामिल किया गया था। (RBI Banks List)