Air Conditioner : जहाँ मन लगे वहां, कहीं भी उठाकर ले जाएँ ये सस्ता और दमदार पोर्टेबल AC, फिट करने की भी नहीं होगी कोई टेंशन, पलक झपकते मिलेगी गर्मी से राहत...
Air Conditioner: Carry this cheap and powerful portable AC wherever you feel like, there will be no tension to fit it, you will get relief from the heat in the blink of an eye... Air Conditioner : जहाँ मन लगे वहां, कहीं भी उठाकर ले जाएँ ये सस्ता और दमदार पोर्टेबल AC, फिट करने की भी नहीं होगी कोई टेंशन, पलक झपकते मिलेगी गर्मी से राहत...




Air Conditioner :
नया भारत डेस्क : गर्मी से राहत पाने के लिए लोग कई तरह के उपायों को अपना रहे हैं. हालांकि, गर्मी बढ़ने के साथ-साथ लोगों की समस्या भी बढ़ने लगेगी. ऐसे में गर्मी से बचने के लिए ज्यादातर लोग एसी खरीदने लगेंगे, जिससे उसकी एसी की मांग काफी बढ़ जाएगी और उसकी कीमतों में इजाफा देखने को मिलेगा.इस समय बाजार में आपको स्प्लिट, विंडो या कई तरह के एसी मिल जाएंगे, लेकिन इनका उपयोग करने पर काफी ज्यादा बिजली बिल आता है, जिसका भार हमारी जेब पर पड़ता है. हालांकि, पोर्टेबल एसी आपके बिल की समस्या को कम कर सकता है. (Air Conditioner)
दरअसल, बाजार में इन दिनों पोर्टेबल एसी की काफी डिमांड है. आप बाजार या ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर विजिट करके आसानी से पोर्टेबल एसी को खरीद सकते हैं. पोर्टेबल एसी की खास बात यह है कि इसको स्प्लिट या विंडो एसी की तरह एक जगह फिक्स करने की जरूरत नहीं होती है. (Air Conditioner)
पोर्टेबल एसी के फायदे
यह कूलर की तरह ही होता है. इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसे सुविधा अनुसार एक कमरे से दूसरे कमरे तक कहीं भी शिफ्ट किया जा सकता है. पोर्टेबल एसी सिंगल यूनिट होता है, जिससे आपको इसे सेटअप करने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती है. (Air Conditioner)
इन्स्टालैशन का कोई झंझट नहीं
इन्हें आप में आसानी से 25 हजार से लेकर 35 हजार की कीमत पर खरीद सकते हैं. इसकी अलावा पोर्टेबल एसी का वजन भी विंडो एसी की तुलना में काफी कम होता है. इसमे इन्स्टालैशन का कोई झंझट नहीं रहता. जो लोग रेंट पर रहते हैं और लगातार रूम चेंज करते रहते हैं, तो उनके लिए यह AC बेहतर ऑप्शन हो सकता है. (Air Conditioner)
पोर्टेबल एसी के नुकसान
पोर्टेबल एसी अगर टूट जाए, तो शायद ही कभी इसकी मरम्मत हो पाए. इसके अलावा यह एसी के मुकाबले शोर भी काफी ज्यादा करते हैं. इतना ही नहीं यह एनर्जी एफिशियंट भी नहीं होते हैं. इसके अलावा आप इनका इस्तेमाल बड़े कमरों के लिए भी नहीं कर सकते हैं. (Air Conditioner)