Car Price Hike : इस कार कंपनी ने बढ़ाये अपने गाड़ियों के दाम, अब इतनी हो गई कीमत...

Car Price Hike: This car company increased the prices of its vehicles, now the price has become this much... Car Price Hike : इस कार कंपनी ने बढ़ाये अपने गाड़ियों के दाम, अब इतनी हो गई कीमत...

Car Price Hike : इस कार कंपनी ने बढ़ाये अपने गाड़ियों के दाम, अब इतनी हो गई कीमत...
Car Price Hike : इस कार कंपनी ने बढ़ाये अपने गाड़ियों के दाम, अब इतनी हो गई कीमत...

Car Price Hike :

 

नया भारत डेस्क : होंडा ने अपनी कई सारी एसयूवीस को बाजार में पेश किया है। 5 सीटर के साथ साथ 7 सीटर वेरिएंट भी कंपनी ने गाड़ियों को पेश किया है। एलिवेट एसयूवी कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने कार है। लेकिन अमेज और सिटी सेडान की सेल्स डाउन है। इस बीच कंपनी ने अपनी इन दोनों सेडान की कीमतों में इजाफा कर दिया है। अमेज की कीमत में जहां 6,000 रुपए बढ़ाए गए हैं। तो सिटी को खरीदना 8,000 रुपए तक महंगा हो गया है। ऐसे में आप इन सेडान को खरीदने का मन बना रहे हैं तब आपको इनकी नई कीमतों के बारे में पता होना चाहिए। खबर में आपको दोनों की प्राइस लिस्ट दिखाई जा रही हैं। (Car Price Hike)

Features and Specifications of Honda Amaze

नई अमेज के पावरट्रेन में 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन है, जो 90bhp और 110Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, एक 1.5-लीटर i-DTEC डीजल इंजन है, जो 100bhp की पावर और 200Nm का टार्क जनरेट करता है। अमेज में ट्रांसमिशन ऑप्शन के लिए एक मैनुअल गियरबॉक्स और एक सीवीटी के बीच एक ऑप्शन मिलता है। (Car Price Hike)

होंडा अमेज को E, S, V और VX जैसे चार वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है। डिजाइन की बात करें तो अमेज में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ रिवाइज्ड फ्रंट बम्पर, एक ट्वीड फ्रंट ग्रिल और क्रोम सराउंड देखने को मिलता है। इसकें अलावा, लाइटिंग के लिए इस कार में LED हेडलैंप्स, फ्रंट फॉग लाइट और C-शेप LED टेललाइट जैसी सुविधाएं मिलती हैं। (Car Price Hike)

ORVMs के साथ 15-इंच के एलॉय व्हील्स और न्यू पेंट स्कीम (New paint sceam) मिलता है। इसे पांच रंगों-प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, गोल्डन ब्राउन मैटेलिक, लूनर सिल्वर, मॉडर्न स्टील मेटैलिक और मेटैलिक रेडिएंट रेड में खरीदा जा सकता है। इसका मैनुअल गियरबॉक्स 24.7 kmpl और CVT गियरबॉक्स 21 kmpl का माइलेज देता है। (Car Price Hike)