SBI WeCare FD : SBI ने ग्रहको को दिया बड़ा तोहफा! अपनी खास एफडी पर बढ़ाई निवेश की डेडलाइन, जाने क्या है स्कीम और इसके बेनिफिट्स...
SBI WeCare FD: SBI gave a big gift to its customers! Deadline for investment on your special FD extended, know what is the scheme and its benefits... SBI WeCare FD : SBI ने ग्रहको को दिया बड़ा तोहफा! अपनी खास एफडी पर बढ़ाई निवेश की डेडलाइन, जाने क्या है स्कीम और इसके बेनिफिट्स...
SBI WeCare FD :
नया भारत डेस्क : SBI ने अपनी WeCare FD में निवेश करने की डेडलाइन बढ़ा दी है। WeCare एफडी 5 से 10 साल की एफडी है जिस पर ज्यादा ब्याज ऑफर किया जा रहा है। एसबीआई की WeCare एफडी पर 7.50 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है। ये ब्याज दर नई और रिन्यू होने वाली दोनों एफडी पर दी जाएगी। एसबीआई की इस खास योजना पर 31 मार्च 2024 तक निवेश किया जा सकता है। (SBI WeCare FD)
SBI WeCare स्कीम
सीनियर सिटीजन लोग निवेश के लिए बहुत अधिक जोखिम नहीं लेना चाहते। अगर आप भी एफडी में लंबे समय के लिए निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो एसबीआई की वीकेयर स्कीम (SBI WeCare Scheme) आपके काम आ सकती है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की इस खास एफडी स्कीम में ग्राहक 31 मार्च 2024 तक निवेश कर सकते हैं। (SBI WeCare FD)
एसबीआई की यह योजना सीनियर सिटीजन्स को 0.50 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज दे रही है। इस एफडी स्कीम में न्यूनतम निवेश करके आप 5 साल और 10 साल में ज्यादा रिटर्न पा सकते हैं। एसबीआई की इस एफडी पर 7.50 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। (SBI WeCare FD)
रेगुलर एफडी पर SBI दे रहा है इतना ब्याज
एसबीआई की रेगुलर एफडी में ब्याज दरें 7 दिनों से लेकर 10 सालों तक के पीरियड के लिए 3.50% और 7.50% के बीच है। वहीं इनकम टैक्स के नियमों के मुताबिक इसमें टीडीएस काटा जाता है। आईटी नियमों के अनुसार कर कटौती से छूट के लिए निवेशक फॉर्म 15H/15G जमा कर सकते हैं।एसबीआई वीकेयर स्पेशल एफडी योजना की शुरुआत वरिष्ठ नागरिकों को कोविड के समय में उनके पैसे को सुरक्षित रखने के विकल्प के तौर पर शुरू किया गया था। यह एफडी योजना लोगों को सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली एफडी योजना है। (SBI WeCare FD)
Sandeep Kumar
