Mahindra Scorpio N: नई महिंद्रा स्कार्पियो में मिलेंगे ये गजब के फीचर्स, सस्ते दाम में शानदार फीचर...

Mahindra Scorpio N: These amazing features will be available in the new Mahindra Scorpio, great features at a cheap price... Mahindra Scorpio N: नई महिंद्रा स्कार्पियो में मिलेंगे ये गजब के फीचर्स, सस्ते दाम में शानदार

Mahindra Scorpio N: नई महिंद्रा स्कार्पियो  में मिलेंगे ये गजब के फीचर्स, सस्ते दाम में शानदार फीचर...
Mahindra Scorpio N: नई महिंद्रा स्कार्पियो में मिलेंगे ये गजब के फीचर्स, सस्ते दाम में शानदार फीचर...

Mahindra Scorpio N : 

 
महिंद्रा स्कार्पियो जिसने एक्सयूवी की दुनिया में भारत में सबसे ज्यादा नाम कमाया है. एक्सयूवी की पसंद रखने वाले शायद ऐसी कोई व्यक्ति हो जो महिंद्रा की स्कॉर्पियो गाड़ी को पसंद ना करता हो. महिंद्रा स्कार्पियो बीते कई दशकों से भारत की एसयूवी इंडस्ट्री पर लगातार राज कर रहा है. इसके साथ ही महिंद्रा ने 2022 में स्कॉर्पियो का मॉडिफाइड नया वर्जन यानी कि महिंद्रा स्कॉर्पियो Mahindra Scorpio N को लॉन्च कर दिया है.

कंपनी ने स्कॉर्पियो के अंदाज के मुताबिक नए मॉडल को Big Daddy of SUV का खिताब दिया है. नई SUV बिल्कुल नए अवतार में नजर आई है. फ्रंट लुक से लेकर रियर तक डिजाइन में बदलाव हुए हैं. यूजर्स 30 जुलाई से नई स्कॉर्पियो की बुकिंग कर सकते हैं.  (Mahindra Scorpio N)

Mahindra Scorpio N स्कॉर्पियो को मिला नया अवतार:

महिंद्रा ने नई स्कॉर्पियो का निर्माण नए बॉडी-ऑन-फ्रेम प्लेटफॉर्म पर किया है. कंपनी ने इसे छह ट्रिम ऑप्शंस- Z2, Z4, Z6, Z8, Z8L और Z8L (6S) के साथ पेश किया है. लेटेस्ट कार के एक्सटीरियर को बिल्कुल नया रूप दिया गया है. खासतौर पर कार के फ्रंट बंपर को नए सिरे से तैयार किया गया है. यूजर्स को नेक्स्ट जेन स्कॉर्पियो में LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, LED DRLs आदि मिलते हैं.  (Mahindra Scorpio N)

Mahindra Scorpio N इन SUV से होगी टक्कर:

कंपनी ने सीधी क्रोम गार्निश्ड स्लैट के साथ नए तरीके से तैयार की गई फ्रंट ग्रिल का इस्तेमाल किया है. रीडिजाइन अप्रोच के तहत नई LED टेललाइट का भी इस्तेमाल किया गया है. बिग डैडी ऑफ एसयूवी के खिताब के साथ स्कॉर्पियो N का हुंडई क्रेटा, हुंडई अल्काजार, टाटा सफारी, टाटा हैरियर के अलावा टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी एसयूवी के साथ कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.  (Mahindra Scorpio N)

Mahindra Scorpio N का दमदार इंजन:

महिंद्रा स्कॉर्पियो N में यूजर्स को पेट्रोल और डीजल इंजन, दोनों ही ऑप्शंस मिले हैं. नई स्कॉर्पियो को 2.0L mStallion टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है. वहीं, यूजर्स को 2.2L mHawk डीजल इंजन भी मिलता है. इसे फर्स्ट-इन-क्लास शिफ्ट-बाय-केबल टेक्नोलॉजी के साथ सिक्स-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सहित बाजार में उतारा गया है.  (Mahindra Scorpio N)

Mahindra Scorpio N की कितनी होगी कीमत?

पेट्रोल (MT) वेरिएंट की कीमत:

  • Z2 पेट्रोल MT- 11.99 लाख रुपये
  • Z4 पेट्रोल MT- 13.49 लाख रुपये
  • Z8 पेट्रोल MT- 16.99 लाख रुपये
  • Z8L पेट्रोल MT- 18.99 लाख रुपये 

डीजल (MT) वेरिएंट की कीमत:

  • Z2 डीजल MT- 12.49 लाख रुपये
  • Z4 डीजल MT- 13.99 लाख रुपये
  • Z6 डीजल MT- 14.99 लाख रुपये
  • Z8 डीजल MT- 17.49 लाख रुपये
  • Z8L डीजल MT- 19.49 लाख रुपये (टॉप वेरिएंट) 

Mahindra Scorpio N: 30 जुलाई से शुरू होगी बुकिंग:

मालूम हो कि स्कॉर्पियो महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है. यूजर्स 30 जुलाई से ऑनलाइन या आसपास के अधिकृत डीलर के पास जाकर नई स्कॉर्पियो की बुकिंग कर सकते हैं. यूजर्स को बुकिंग में बदलाव करने के लिए दो हफ्तों का समय भी मिलेगा. (Mahindra Scorpio N)