Coolers For Summer : अब कड़कड़ाती गर्मी में भी मिलेगी, शिमला जैसी ठंडी, आज ही घर ले आइये ये शानदार देसी कूलर, कीमत सिर्फ इतनी...

Coolers For Summer: Now it will be available even in scorching heat, as cool as Shimla, bring home this wonderful desi cooler today, the price is only... Coolers For Summer : अब कड़कड़ाती गर्मी में भी मिलेगी, शिमला जैसी ठंडी, आज ही घर ले आइये ये शानदार देसी कूलर, कीमत सिर्फ इतनी...

Coolers For Summer : अब कड़कड़ाती गर्मी में भी मिलेगी, शिमला जैसी ठंडी, आज ही घर ले आइये ये शानदार देसी कूलर, कीमत सिर्फ इतनी...
Coolers For Summer : अब कड़कड़ाती गर्मी में भी मिलेगी, शिमला जैसी ठंडी, आज ही घर ले आइये ये शानदार देसी कूलर, कीमत सिर्फ इतनी...

Coolers For Summer : 

 

नया भारत डेस्क : गर्मी ने दस्तक दे दी है, ऐसे में लोग कूलर्स ढूंढ रहे हैं जिन्हें चलाने में भी ज्यादा परेशानी और रूम की कूलिंग भी अच्छी करे. यहां हम आपको एक ऐसे कूलर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो चिलचिलाती गर्मी में भी आपके रूम को बिलकुल कूल रखेगा। आइये जानते हैं… वैसे तो बाजार में कई तरह के कूलर मौजूद हैं लेकिन रूम कूलर सबसे ज्यादा बिकते हैं. एक छोटी फैमिली के हिसाब से रूम कूलर 3-4 लोगों के लिए सबसे बेहतर होते हैं. आप इनसे छोटे रूम के साथ-साथ बड़े रूम को भी ठंडा रख सकते हैं. (Coolers For Summer)

यहां हम आपको बता रहे हैं Voltas Mega 70 Desert Air Cooler के बारे में जो एक परफेक्ट रूम कूलर है. आपको बता दें कि वोल्टास टाटा की कंपनी जो एसी और कूलर के साथ-साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बनाती है. बता दें कि डेजर्ट कूलर्स 45-50 डिग्री के तापमान पर भी अच्छी कूलिंग दे सकते हैं. (Coolers For Summer)

Voltas Mega 70 Desert Air Cooler की बात करें तो इसमें 70 लीटर की टैंक कैपेसिटी मिलती है. बेहतर कूलिंग के लिए इस कूलर के तीनों साइड पर हनीकॉम्ब पैड दिया गया है. वहीं इस कूलर का एयर थ्रो 4000 Cubic m/hr का है. इससे कुछ मिनट में एक बड़ा रूम आसानी से ठंडा हो सकता है. आप इस कूलर को हाई, मीडियम और लो स्पीड पर चला सकते हैं. साथ ही हवा के डायरेक्शन को बदलने के लिए स्विंग कंट्रोल भी दिए गए हैं. इसमें टैंक अलार्म भी मिलता है जो टैंक के खाली होने पर बजने लगता है. (Coolers For Summer)

Voltas Mega 70 कूलर का पॉवर कंजम्पशन 175Watt का है. इसमें कूलिंग के लिए टर्बो फैन का इस्तेमाल किया गया है. कूलर के साथ कंपनी एक मेटल ट्राली और उसमें लगने वाले 5 पहिये दे रही है. इस कूलर में सभी कंट्रोल नॉब में दिए गए हैं, इसमें रिमोट फंक्शन उपलब्ध नहीं है. वोल्टास का दावा है कि यह कूलर सूखी गर्मी के साथ उमस वाली गर्मी में भी राहत दे सकता है. (Coolers For Summer)

कंपनी ने इस कूलर को अमेजन पर उपलब्ध किया है. आप इसे कंपनी की वेबसाइट से भी आर्डर कर सकते हैं. Voltas Mega 70 पर कंपनी 1 साल की वारंटी दे रही है. अमेजन पर यह कूलर 12,700 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है.(Coolers For Summer)