Disney+ Hotstar :डिजनी प्लस हॉटस्टार का जबरदस्त Offer! सिर्फ 49 रुपये में देखें मूवी और वेब सीरीज, जानिए पूरा Plan...

Disney+ Hotstar: Great offer from Disney+ Hotstar! Watch movies and web series in just Rs 49, know the complete plan... Disney+ Hotstar :डिजनी प्लस हॉटस्टार का जबरदस्त Offer! सिर्फ 49 रुपये में देखें मूवी और वेब सीरीज, जानिए पूरा Plan...

Disney+ Hotstar :डिजनी प्लस हॉटस्टार का जबरदस्त Offer! सिर्फ 49 रुपये में देखें मूवी और वेब सीरीज, जानिए पूरा Plan...
Disney+ Hotstar :डिजनी प्लस हॉटस्टार का जबरदस्त Offer! सिर्फ 49 रुपये में देखें मूवी और वेब सीरीज, जानिए पूरा Plan...

Disney+ Hotstar:

 

अगर आप भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवी और वेब सीरीज (web series) देखने के दिवाने हैं तो आपके लिए यह काफी फायदे की खबर है। अब आप केवल 49 रुपये खर्च करके पूरे महीने अपने पसंदीदा शो देख सकते हैं। आइए बताते हैं आपको डिज्नी+ हॉटस्टार (disney+ hotstar plans) के एक शानदार प्लान के बारे में... (Disney+ Hotstar)

जी हां, हम अगर आपको कहें कि आप 50 रुपये से भी कम कीमत में पूरे महीने अनलिमिटेड मूवीज और ऑरिजनल वेब सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं तो आप शायद यकीन नहीं करेंगे लेकिन हमने आपके लिए खबर के बीच में एक तस्वीर भी लगाई है जिसे देख आपको यकीन हो जाएगा. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा डिजनी प्लस हॉटस्टार का प्लान आ गया जो इतना सस्ता है, बता दें कि कंपनी के पास अपने यूजर्स के लिए सस्ता प्लान भी मौजूद है जो जेब पर भारी भी नहीं पड़ता है और आप पूरे महीने अनलिमिटेड मूवीज और ऑरिजनल वेब सीरीज को देखने का लुत्फ भी उठा सकते हैं. (Disney+ Hotstar)

Disney+ Hotstar Mobile Plans देखें

कंपनी के पास दो मोबाइल प्लान्स मौजूद हैं, एक प्लान 3 महीने तक चलता है तो वहीं, दूसरा प्लान पूरा सालभर. 3 महीने वाले प्लान की कीमत 149 रुपये है, इस हिसाब से देखा जाए तो प्रतिमाह इस प्लान की कीमत हुई 49.66 रुपये. वहीं, अगर आप एक साल वाले प्लान को खरीदते हैं तो प्रतिमाह आपका खर्च और भी कम हो सकता है. (Disney+ Hotstar)

अगर आप प्रीमियम प्लान को एक महीने के लिए खरीदते हैं तो 299 रुपये का खर्च आएगा. एक साल की वैलिडिटी के साथ आने वाले प्लान की कीमत 499 रुपये है, इस हिसाब से देखा जाए तो इस प्लान का प्रतिमाह खर्च 41.58 रुपये आता है. इसके अलावा एक सुपर प्लान आता है जिसकी कीमत 899 रुपये प्रति वर्ष है. प्रीमियम प्लान की कीमत 1499 रुपये प्रति वर्ष है, (Disney+ Hotstar)