Bank Of India FD Rates : 400 दिन की स्पेशल FD से कमाई का एक और मौका, बैंक ऑफ इंडिया ने शुरू की ‘मानसून डिपॉजिट', जाने पूरी ब्याज दरें...
Bank Of India FD Rates: Another opportunity to earn from 400 days special FD, Bank of India started 'monsoon deposit', know full interest rates... Bank Of India FD Rates : 400 दिन की स्पेशल FD से कमाई का एक और मौका, बैंक ऑफ इंडिया ने शुरू की ‘मानसून डिपॉजिट', जाने पूरी ब्याज दरें...




Bank Of India FD Rates :
नया भारत डेस्क : बैंक ऑफ इंडिया फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD की ब्याज दरों में कटौती की है। अब बैंक में साल की FD कराने पर आपको 6% सालाना ब्याज मिलेगा। नई ब्याज दरें 2 करोड़ से कम की FD पर लागू हो गई हैं। इसके अलावा बैंक ने खास डिपॉजिट स्कीम (FD) ‘मानसून डिपॉजिट’ लॉन्च की है। मानसून डिपॉजिट के तहत 400 दिनों FD करानी होगी। बैंक की ओर से इस स्पेशल FD पर सबसे अधिक 7.25% का ब्याज दिया जा रहा है। (Bank Of India FD Rates)
बैंक ऑफ इंडिया की एफडी की ब्याज दरें
- 7 दिनों से लेकर 45 दिनों तक की एफडी पर – 3.00 प्रतिशत
- 46 दिनों से लेकर 179 दिनों तक की एफडी पर – 4.50 प्रतिशत
- 180 दिनों से लेकर 269 दिनों तक की एफडी पर – 5.00 प्रतिशत
- 270 दिनों से लेकर एक साल से कम की एफडी पर – 5.50 प्रतिशत
- एक साल की एफडी पर – 6.00 प्रतिशत
- एक साल एक दिन से लेकर 399 दिनों की एफडी पर – 6.00 प्रतिशत
- 400 दिनों की एफडी पर – 7.25 प्रतिशत
- 401 दिनों से लेकर दो साल से कम की एफडी पर – 6.00 प्रतिशत
- दो साल से लेकर 3 साल से कम एफडी पर – 6.75 प्रतिशत
- 3 साल से लेकर 5 साल से कम एफडी पर – 6.50 प्रतिशत
- 5 साल से लेकर 10 साल की एफडी पर – 6.00 प्रतिशत
वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी अधिक ब्याज
बैंक की वेबसाइट दी गई जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष या उससे अधिक) को 3 वर्ष या उससे अधिक की एफडी कराने पर 0.50 प्रतिशत की ब्याज के अलावा 0.25 प्रतिशत की ब्याज दी जाएगी। वहीं, अतिवरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष या अधिक) को 3 वर्ष या उससे अधिक की एफडी कराने पर 0.50 प्रतिशत की ब्याज के अलावा 0.40 प्रतिशत की ब्याज दी जाएगी। (Bank Of India FD Rates)