Airtel Family Plan : Airtel का तगड़ा प्लान, एक रिचार्ज में चलेगा पूरे परिवार का फोन, साथ में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा, जाने प्लान डिटेल...
Airtel Family Plan: Airtel's strong plan, the phone of the whole family will run in one recharge, along with unlimited calling and data, know the plan details... Airtel Family Plan : Airtel का तगड़ा प्लान, एक रिचार्ज में चलेगा पूरे परिवार का फोन, साथ में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा, जाने प्लान डिटेल...




Airtel Family Plan :
नया भारत डेस्क : एयरटेलएक ऐसी कंपनी है जो अपने यूजर्स के लिए सबसे ज्यादा बेनिफिट्स प्लान ऑफर करती है. इनमें से एक Airtel Family Plan भी है. इसके तहत एक रिचार्ज पर मल्टी यूजर का ऑप्शन मिलेगा. (Airtel Family Plan)
599 रुपये में क्या मिलेगा?
इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. सभी मेंबर्स इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स को 105GB डेटा मिलेगा, जिसमें 75GB प्राइमरी यूजर को और 30GB सेकेंडरी यूजर को डेटा मिलेगा. प्लान 200GB तक डेटा रोलओवर सर्विस के साथ आता है. इसमें डेली 100 SMS मिलते हैं. प्लान Amazon Prime मेंबरशिप के साथ आता है, जो 6 महीनों के लिए मिलती है. वहीं Disney+ Hotstar mobile का सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए मिलेगा. (Airtel Family Plan)
999 रुपये का प्लान
इस प्लान में यूजर्स कुछ चार कनेक्शन को एक्टिव रख सकते हैं. इसमें सभी को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा, 190GB डेटा (100GB प्राइमरी + 30GB प्रत्येक अन्य यूजर्स को), 200GB डेटा रोलओवर और डेली 100 SMS मिलते हैं. ये प्लान भी 6 महीनों के Amazon Prime और एक साल के Disney+ Hotstar mobile सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. (Airtel Family Plan)
Airtel का 1199 रुपये का प्लान
इस प्लान में भी चार सिम कार्ड्स को एक्टिव रख सकते हैं. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 240GB डेटा (150GB प्राइमरी + 30GB प्रत्येक सेकेंडरी), 200GB डेटा रोलओवर, डेली 100 SMS और अन्य सर्विसेस मिलेती है. ये प्लान भी Amazon Prime और Disney+ Hotstar mobile बेनिफिट्स के साथ आता है. इसमें Netflix Basic का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. (Airtel Family Plan)
1499 रुपये का रिचार्ज
ये कंपनी का सबसे महंगा फैमिली प्लान है, जिसमें 5 लोगों के नंबर एक्टिव रह सकते हैं. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 320GB टोटल डेटा (200GB प्राइमरी + 30GB प्रत्येक अन्य यूजर), 200GB डेटा रोलओवर और डेली 100 SMS का बेनिफिट मिलता है. इसके अलावा यूजर्स को Netflix Standard, Amazon Prime और Disney+ Hotstar mobile का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इन सभी प्लान्स में Xstream Mobile Pack और Wynk Premium का सब्सक्रिप्शन मिलता है. (Airtel Family Plan)