RBI Notification 2023 : RBI ने बैंक लॉकर के बदले नियम! लॉकर से सामान चोरी होने पर किराए का 100 गुना मुआवजा देगी बैंक...
RBI Notification 2023: RBI has changed the rules for bank locker! Bank will give compensation of 100 times the rent if goods are stolen from the locker. RBI Notification 2023 : RBI ने बैंक लॉकर के बदले नियम! लॉकर से सामान चोरी होने पर किराए का 100 गुना मुआवजा देगी बैंक...




RBI Notification 2023 :
नया भारत डेस्क : अगर आप भी बैंक लॉकर में जमीन से जुड़े दस्तावेज, अन्य मूल्य के कागजात और आभूषण आदि रखते है, तो यह खबर आपके काम की है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंक लॉकर के नियमों में बदलाव किया है. नया बदलाव ग्राहकों की सेफ्टी और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लागू किया जाएगा. इसको लेकर RBI ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है. अगर आप आने वाले समय में बैंक लॉकर खोलने की प्लानिंग में हैं, तो आपको नए नियम जान लेने चाहिए. नए बैंक लॉकर के रूल्स इस साल की शुरुआत से लागू हो चुके हैं. आरबीआई ने इसकी शुरुआत बैंक लॉकर के ग्राहकों की तरफ से मिल रही शिकायतों के आधार पर की है. आइए जानते हैं नए नियमों के बारे में. (RBI Notification 2023)
100 गुना देना होगा मुआवजा
दरअसल कई बार ऐसा होता है कि बैंक लॉकर्स में चोरी होने की शिकायतें आती रहती थीं. लेकिन अगर अब से ऐसा हुआ, तो बैंक की तरफ से ग्राहक को लॉकर किराए का 100 गुना मुआवजा दिया जाएगा. हालांकि अभी तक चोरी की वारदात पर बैंक पल्ला झाड़ लेते थे और कह देते थे कि इसमें उनकी जिम्मेदारी नहीं है. (RBI Notification 2023)
खाली लॉकर की ऐसे मिलेगी सूचना
आरबीआई ने अपने आदेश में यह भी कहा कि बैंकों को खाली लॉकर की लिस्ट, लॉकर के लिए वेटिंग लिस्ट नंबर डिस्पले पर लगाना होगा. इससे लॉकर सिस्टम में ज्यादा पारदर्शिता आने की उम्मीद है. आरबीआई का मानना है कि बैंक ग्राहक को अंधेरे में नहीं रख सकते. सही जानकारी प्राप्त करना उनका हक है. (RBI Notification 2023)
ई-मेल और SMS से मिलेगा अलर्ट
अब जब भी आप अपना लॉकर एक्सेस करेंगे तो इसका अलर्ट बैंक के माध्यम से आपको ई-मेल और एसएमएस के जरिये दिया जाएगा. आरबीआई की तरफ से यह नियम किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचाव के लिए बनाया गया है.
जरूरी होगी CCTV फुटेज
लॉकर रूम में आने-जाने वालों की अब सीसीटीवी से निगरानी करना जरूरी है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज का 180 दिन तक का डेटा स्टोर करके रखना होगा. चोरी या सुरक्षा में किसी भी प्रकार की खामी होने पर अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये जांच कर सकेगी. (RBI Notification 2023)
1 जनवरी 2022 से लागू हुए नियम
रिजर्व बैंक ने एक नोटिफिकेशन जारी कर नए बैंक लॉकर नियम 1 जनवरी 2022 से लागू करने की बात कही है. बैंक में लॉकर लेने वाले ग्राहकों की शिकायत पर आरबीआई ने इन नियमों को जारी किया है. नए नियम लागू होने का सीधा फायदा बैंक ग्राहकों को मिलेगा. (RBI Notification 2023)