Maruti Suzuki Alto K10 : बम्पर डिस्काउंट ! इस महीने मारुति सुजुकी दे रही है साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट, जल्द खरीदे बचे हैं चंद दिन...
Maruti Suzuki Alto K10: Bumper Discount! This month Maruti Suzuki is giving biggest discount of the year, few days are left to buy soon... Maruti Suzuki Alto K10 : बम्पर डिस्काउंट ! इस महीने मारुति सुजुकी दे रही है साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट, जल्द खरीदे बचे हैं चंद दिन...




Maruti Suzuki Alto K10:
नया भारत डेस्क : यह महीना मारुति सुजुकी कार घर लाने का सबसे अच्छा समय हो सकता है, मारुति सुजुकी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. आपको बता दे की नई Alto K10 जो 2022 में अगस्त में लांच हुई थी. जिसकी कीमत दिल्ली एक्स-शोरूम में करीब 3.99 लाख रुपये बताई गई है. बता दे की इन दिनों देश में फेस्टिवल सीजन चल रहा है. ऐसे में Alto K10 पर फेस्टिव ऑफर दे रही है. चलिए जानते है इस फीचर के बारे में...
Maruti Suzuki Alto K10 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 5.83 लाख रुपये तक जाती है. मारुति सुजुकी खरीदने का अगर मन बना रहे है तो बिन डेर किये फटाफट ये कार खरीद डाले. क्योकि शायद ऐसा मौक़ा दोबारा न मिले. (Maruti Suzuki Alto K10)
Diwali Festival में मारुती सुजुकी Alto K10 पर कुल 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. दिवाली फेस्टिवल के इस ऑफर्स में कैश डिस्काउंट से लेकर कॉर्पोरेट बोनस तक शामिल है. बुकिंग के लिए आपको 11,000 रुपये की टोकनराशि देनी होगी। नई Alto K10 कुल 6 कलर ऑप्शन में आती है। वहीं, ग्राहकों को इसमें कुल 6 वैरिएंट्स कि विकल्प मिलता है। इनमें Std MT, LXi MT, VXi MT, VXi+ MT, VXi AT और VXi+ AT शामिल हैं। (Maruti Suzuki Alto K10)