Murder Mubarak Trailer Release : सस्पेंस थ्रिलर फिल्म Murder Mubarak का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, नये अवतार में दिखे Pankaj Tripathi, यहाँ देखे विडियो...
Murder Mubarak Trailer Release: The explosive trailer of the suspense thriller film Murder Mubarak was released, Pankaj Tripathi seen in a new avatar, watch the video here... Murder Mubarak Trailer Release : सस्पेंस थ्रिलर फिल्म Murder Mubarak का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, नये अवतार में दिखे Pankaj Tripathi, यहाँ देखे विडियो...




Murder Mubarak Trailer Release :
नया भारत डेस्क : सस्पेंस थ्रिलर फिल्म मर्डर मुबारक का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में कॉमेडी का भी जबर्दस्त तड़का लगाया गया है. इस फिल्म में सारा अली खान, करिश्मा कपूर, डिंपल कपाड़िया, पंकज त्रिपाठी, संजय कपूर और विजय वर्मा भी नजर आने वाले हैं. बता दें कि मर्डर मुबारक के ट्रेलर की शुरुआत दिल्ली में अमीर लोगों की क्लब पार्टी से होती है. इस पार्टी में एक मर्डर हो जाता है. जिसके जांच की जिम्मेदारी एसीपी भवानी सिंह यानि पंकज त्रिपाठी को सौंपी गई है. अपने अंदाज में पूछताछ कर रहे भवानी सिंह इस मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. (Murder Mubarak Trailer Release)
कहने को ये एक मर्डर मिस्ट्री है, जिसमें सस्पेंस और थ्रिल दोनों हैं. मगर, साथ ही इसमें कॉमेडी का डोज भी भरपूर दिया गया है. इनके अलावा टिस्का चोपड़ा भी फिल्म का हिस्सा हैं. पंकज त्रिपाठी पुलिस ऑफिस के किरदार में खूब जंच रहे हैं. ‘मर्डर मुबारक’ का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है. वहीं, एसीपी बने पंकज त्रिपाठी भी मर्डर केस की छानबीन अपने अंदाज में करते हैं और इस बात पर हैरान भी होते हैं कि जिस क्लब में मर्डर हुआ है, वहां लग ही नहीं रहा कि मर्डर हुआ है. (Murder Mubarak Trailer Release)
यह फिल्म 15 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. मर्डर मुबारक अनुजा चौहान की किताब ‘क्लब यू टू डेथ’ पर आधारित है. मर्डर मुबारक से करिश्मा कपूर लंबे वक्त बाद कमबैक कर रही हैं. वहीं, सारा अली खान इसमें साउथ दिल्ली की लड़की के रोल में नजर आएंगी. सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी झोली में फिल्म ‘ए वतन मेरे वतन’ भी है, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. (Murder Mubarak Trailer Release)