Edible Oil Price : सरसों के तेल की कीमतों में भारी गिरावट, कई खाने के तेल हुए सस्ते, जानिए मंडी का ताजा रेट....
Edible Oil Price: A huge fall in the prices of mustard oil, many edible oils have become cheaper, know the latest rate of the market.... Edible Oil Price : सरसों के तेल की कीमतों में भारी गिरावट, कई खाने के तेल हुए सस्ते, जानिए मंडी का ताजा रेट....




Edible Oil Price :
नया भारत डेस्क : विदेशी बाजारों की निर्यात मांग के कारण देशभर के तेल-तिलहन बाजारों में बीते सप्ताह मूंगफली तेल-तिलहन (Groundnut oil-oilseeds) की कीमतों में सुधार आया। बीते सप्ताह तेल-तिलहन बाजार में कारोबार का मिला-जुला रुख देखने को मिला और सरसों तेल में मामूली सुधार के अलावा सोयाबीन तेल, मूंगफली तेल-तिलहन, कच्चा पाम (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल की कीमतों में मजबूती आई. दूसरी ओर, सरसों तिलहन तथा सरसों पक्की-कच्ची घानी तेल और बिनौला तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई. (Edible Oil Price)
बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में मंडियों में सरसों तेल खली की मांग कमजोर होने से सरसों दादरी तेल कीमत में मामूली सुधार हुआ. तेल तिलहन कारोबार में देखा जाता है कि जब तेल कीमतें कम होती हैं तो खल महंगा होता है और खाद्यतेल कीमत सस्ता होने पर कारोबारी अपने इस नुकसान की भरपाई, तेलखल को महंगा बेचकर पूरा करते हैं. समीक्षाधीन सप्ताहांत में सोयाबीन के डी-आयल्ड केक (डीओसी) की मांग थोड़ी कमजोर होने से सोयाबीन दाना एवं लूज (तिलहन) के दाम भी हानि दर्शाते बंद हुए. (Edible Oil Price)
भाव
सूत्रों ने कहा कि देश में सूरजमुखी बीज का भाव एमएसपी 6,400 रुपये क्विंटल (मंडी खर्च और वारदाना अलग से) के हिसाब से इसका तेल हमें पेराई के बाद 135 रुपये लीटर पड़ता है. जबकि आयात किया हुआ सूरजमुखी तेल का भाव है 89 रुपये लीटर. इस 6,400 रुपये क्विंटल बैठने वाले देश सूरजमुखी तेल का 4,200 रुपये क्विंटल पर भी कोई लिवाल नहीं है. यह स्थिति देशी तेल उद्योग और किसानों को नुकसान पहुंचा सकती है. (Edible Oil Price)
तेल के दाम
सूत्रों ने कहा कि लगभग दो महीने पहले सूरजमुखी तेल का दाम कच्चे पामतेल (सीपीओ) से लगभग 40 रुपये प्रति लीटर महंगा था. वह अब घटकर मात्र 10-12 रुपये लीटर महंगा रह गया है. यह स्थिति सभी नरम तेलों पर आयात शुल्क लगाये और बढ़ाये जाने की मांग करती है और इसपर तत्काल कदम उठाने की जरुरत है. सूत्रों ने कहा कि होली के बाद मंडियों में सरसों की आवक बढ़कर 14-15 लाख बोरी हो सकती है जो आज लगभग 10 लाख बोरी की रही. अगर मौजूदा सस्ते आयातित तेलों पर लगाम नहीं लगी तो सरसों की दो लाख बोरी भी नहीं खपेगी. (Edible Oil Price)
वहीं मंगलवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे :
सरसों तिलहन – 5,370-5,420 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल..
मूंगफली – 6,825-6,885 रुपये प्रति क्विंटल..
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,700 रुपये प्रति क्विंटल..
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,950 रुपये प्रति क्विंटल..
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,500 रुपये प्रति क्विंटल..
पामोलिन एक्स- कांडला- 9,550 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल..
सोयाबीन दाना – 5,300-5,430 रुपये प्रति क्विंटल..
सोयाबीन लूज- 5,040-5,060 रुपये प्रति क्विंटल..
मक्का खल (सरिस्का)- 4,010 रुपये प्रति क्विंटल.
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,560-2,825 रुपये प्रति टिन..
सरसों तेल दादरी- 11,150 रुपये प्रति क्विंटल..
सरसों पक्की घानी- 1,765-1,795 रुपये प्रति टिन..
सरसों कच्ची घानी- 1,725-1,850 रुपये प्रति टिन..
तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल..
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 11,900 रुपये प्रति क्विंटल..
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 11,500 रुपये प्रति क्विंटल..
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,200 रुपये प्रति क्विंटल..
सीपीओ एक्स-कांडला- 9,050 रुपये प्रति क्विंटल.. (Edible Oil Price)