Chachaji Ka Video: मुर्गी पकड़ने की निंजा टेक्निक! चाचा ने ऐसी रफ़्तार में पकड़ी मुर्गी, जिसे देख होश खो बैठे लोग-देखें वीडियो...
Chachaji Ka Video: Ninja Technique to Catch Chicken! Uncle caught the hen at such a speed that people lost their senses - watch the video... Chachaji Ka Video: मुर्गी पकड़ने की निंजा टेक्निक! चाचा ने ऐसी रफ़्तार में पकड़ी मुर्गी, जिसे देख होश खो बैठे लोग-देखें वीडियो...




Chachaji Ka Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कई तरह की चीजे शेयर किए जाते हैं. कभी स्टंट दिखाते हुए तो कभी शादी में अनोखे स्टाइल में डांस करते हुए इनके वीडियो खूब वायरल होते हैं. अब फिर से एक बुजुर्ग शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. इसमें चाचाजी बिजली की रफ्तार से मुर्गी चोरी करते नजर आ रहे हैं. उनका तरीका देख सोशल मीडिया यूजर्स भी हिल गए हैं. वीडियो अब अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.
चाचाजी ने चुरा ली मुर्गी
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक चाचाजी किसी के घर पर गए हुए हैं. उनके आस-पास कुछ मुर्गियां दाना खा रही थीं. बहुत देर से चाचाजी उस पर नजर गड़ाए हुए थे. जैसे ही मौका मिलता है वो बिजली की रफ्तार से मुर्गी चुराकर गमछे में लपेट देते हैं.
यहां देखिए वीडियो:-