Viral Video: शादी में खूब मस्ती से ड्रम बजा रहे थे चाचाजी, किन्तु अगले ही क्षण जो हुआ उसे देखने के बाद पेट पकड़कर हंसेंगे आप - देखें वीडियो....
Viral Video: Chachaji was playing drums with a lot of fun at the wedding, but after watching what happened the very next moment, you will hold your stomach and laugh - Watch video.... Viral Video: शादी में खूब मस्ती से ड्रम बजा रहे थे चाचाजी, किन्तु अगले ही क्षण जो हुआ उसे देखने के बाद पेट पकड़कर हंसेंगे आप - देखें वीडियो....




Uncle Viral Video :
नया भारत डेस्क : दुनिया में एक से बढ़कर एक वीडियो पोस्ट किए जाते हैं. इनमें कुछ तो इतने मजेदार होते हैं कि देखकर हंसी रोकना मुश्किल होता है. हालांकि, अभी जो वीडियो सामने आया वो इससे भी एक कदम आगे है. वीडियो बारात से जुड़ा है, जिसमें ऐसा कुछ होता है जिसे देखकर कोई भी पेट पकड़कर हंसेगा. वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है. साथ ही इस पर नेटिजन्स भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
बारात में घटी फनी घटना
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि बारात दुल्हन के द्वार जा रही है. दूल्हा घोड़ी पर बैठा है और बाराती साथ-साथ चल रहे हैं. घोड़ी से चंद कदम आगे कुछ लोग ढोल बजा रहे हैं. हालांकि, इसी बीच निगाहें एक चाचाजी की तरफ जाती हैं जो खूब जोश से ड्रम बजा रहे हैं. मगर तभी जो कुछ हुआ देखने लायक है.
देखे वीडियो