सहकारी समितियों के नव नियुक्त अध्यक्षों को दी बधाई - डॉ. लक्ष्मी ध्रुव




छत्तीसगढ़ धमतरी....नगरी सिहावा क्षेत्र के विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने सिहावा विधानसभा क्षेत्र के सहकारी समितियों में छ.ग. शासन द्वारा अध्यक्षों का निर्वाचन न कराकर उस क्षेत्र के किसानों को ही अध्यक्ष मनोनित कर सहकारी समितियों के संचालन की जिम्मेदारी दी है। सिहावा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित सिहावा अध्यक्ष श्री यशवंत सिंह नाग, डोंगरडुला श्री अरविन्द नेताम, नगरी श्री गिरजा शंकर सोम, सेमरा श्री जितेन्द्र वीर, घुटकेल श्री रामसिंग समरथ, बेलरगांव श्री दलगंजन मरकाम, घठुला श्री वासुदेव नाग, फरसियां श्री खिंजन लाल, गट्टासिल्ली श्री प्रेमसिंग ध्रुव, एव को माननीय विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव द्वारा तिलक लगाकर नियुक्ति आदेश देते हुए बधाई दी। इस अवसर पर भूषण साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी नगरी, रूद्रप्रताप नाग विधायक प्रतिनिधि नगरी, अक्तर खान विधायक प्रतिनिधि बेलरगांव, कैलाशनाथ प्रजापति अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव, अखिलेश दुबे अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुकरेल, शाखा प्रबंधक योगेन्द्र ठाकुर, नेमीचंद देव सहकारिता विस्तार अधिकारी एवं समस्त गणमान्य कृषकगण उपस्थित थे।