अलेख समुदाय साधू आश्रम के साधुओं ने नवनीत चांद के नेतृत्व में कमिश्नर को ज्ञापन सौपा है...

अलेख समुदाय साधू आश्रम के साधुओं ने नवनीत चांद के नेतृत्व में कमिश्नर को ज्ञापन सौपा है...
अलेख समुदाय साधू आश्रम के साधुओं ने नवनीत चांद के नेतृत्व में कमिश्नर को ज्ञापन सौपा है...

अलेख समुदाय साधू आश्रम के साधुओं ने नवनीत चांद के नेतृत्व में कमिश्नर को ज्ञापन सौपा है

पानी और बिजली की मांग की नवनीत ने क्षेत्रीय विधायक पर लगाया उपेक्षा का आरोप

 

जगदलपुर : अलेख  महिमा समुदाय साधु आश्रम को विद्युत एवं पेयजल की सुविधा प्रदान करने आज समुदाय के लोगों ने बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व में कमिश्नर को ज्ञापन सौपा है।

जारी विज्ञप्ति मे नवनीत चंद ने बताया है कि ग्राम धनियालूर बदर पारा निवासी उपेक्षा से जूझ रहे है   सरकारी योजना के अनुसार सभी समुदाय को गुडी पानी प्रदान किया लेकिन अलेख महिमा समुदाय के साधुओं को किसी प्रकार की सुविधा नहीं दिया गया है इसीलिए दो सूत्री मांगों को लेकर आज समुदाय के लोगों ने कमिश्नर को अपना ज्ञापन सौपा है जिसमें साधु आश्रम के लोगों के लिए पेयजल एवं विद्युत सुविधा प्रदान करने की मांग की गई है।

 उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि बस्तर में सभी को  भौतिक विकास और मानसिक विकास के लिए बराबर का अवसर मिलना चाहिए उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विधायक इस बात को लेकर उदासीन है पर अब समाज के लोग जाग गए हैं।

इस अवसर पर संतोष सिंह ,प्रीतम नाग,ओम मरकाम, डेनिश राज, धनसिंग बघेल आदि पाधिकारी एवं आदिवासी आलेख समुदाय के लोग उपस्थित थे।