खस्ताहाल सड़क को लेकर ग्रामीण हुये लामबंद।




*लखनपुर सितेश सिरदार नया भारत:–अमेरा खुली खदान से सम्बद्ध सड़क की खस्ता हालत को लेकर अमेरा चिलबिल,पीपर खार तथा सीगीटाना के पंचायत वासियों ने एक जुटता दिखाते हुए 17 एव 18 मई को राष्ट्रीय राजमार्ग 130 के ग्रामपंचायत सीगीटाना के पास अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग में चक्का जाम कर दिया। जिससे शुक्रवार को दिन के 11बजे से रात 9 बजे तक तथा शनिवार को लगातार 6 घंटे तक अमेरा खुली खदान से चलने वाले एवं राष्ट्रीय राजमार्ग में चलने वाले वाहनों की लम्बी कतार लगी रही। मुख्य मार्ग दो दिनों तक अवरूद्ध रहा।
एसईसीएल प्रबंधन के जी एम तिवारी ,एवं सब एरिया मैनेजर चौधरी, तथा प्रभारी तहसीलदार लखनपुर ,नीरज कौशिक तथा थाना के एएसआई अरूण गुप्ता आरक्षक दशरथ राजवाड़े तथा ग्रामीणो के मान-मनौव्वल उपरांत किसी तरह चक्का जाम समाप्त किया गया। दरअसल
ग्रामीणों की मांग है कि अमेरा खदान से राष्ट्रीय राजमार्ग 130 तक गुजरने वाली सड़क की खराब हालात को देखते हुए अतिशीघ्र निर्माण कराया जाये। तथा जगह जगह बड़े बडे गढ्ढों की मरम्मत कराते हुए समतल कराई जाये।दरअसल खस्ताहाल सड़क में चलने वाले कोयला लोड वाहनों के कारण उड़ने वाली धूल के गुबार से आसपास सड़क किनारे के रहवासी परेशान हैं। इतना ही नहीं सड़क में चलने वाले पथिकों को भी आवागमन में दिक्कते होने लगी है। लोगों का मांग है कि सड़क का निर्माण कराया जाये। तथा सड़क में उभर आये गढ्ढों का मरम्मत कराते हुए समतल कराया जाये। लिहाजा एसईसीएल प्रबंधन के अधिकारीयों ने धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों के शर्त को स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया कि सड़क निर्माण कार्य 10 जून तक आरंभ हो जायेगा। साथ ही मांग के अनुरूप सड़क गढ्ढों का समतलीकरण शीघ्र ही करा दिया जायेगा। इस मौके पर ग्राम सरपंच विफल राम लकड़ा, उपसरपंच हरी खलखो, पंच प्रेम मिंज,नवलसाय,किशुन कूजूर, विजय खलखो,अनील खलखो, रविन्द्र लकड़ा,शिवलाल तिर्की सहित तमाम पंचायत वासी प्रदर्शन में शामिल रहे। आपसी रायशुमारी के बाद चक्का जाम समाप्त किया गया