सीआरपीएफ 228वीं वाहिनी ने फंदीगुडा में आयोजित किया राष्ट्रीय एकता दिवस पर दौड़ एवं शपथ ग्रहण समारोह




सुकमा - 228वीं वाहिनी सी०आरपी०एफ के फंदीगुडा, सुकमा स्थित मुख्यालय में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत दौड़ एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें असित कुमार चौधरी, कमाण्डेंट 228वीं वाहिनी, अन्य अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण व जवान शामिल हुये।
228वीं वाहिनी के कमांडेंट ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर डाला प्रकाश
इस अवसर पर कमाण्डेंट महोदय ने देश की एकता एवं अखंडता में सरदार पटेल के अविस्मरणीय योगदान को रेखांकित करते हुये सभी को एक साथ मिलजुल कर रहने तथा देश में एकता रखने का संदेश दिया एवं उपस्थित अन्य अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों तथा जवानों को इस संबंध मे शपथ दिलवाई ।