फसल बीमा सप्ताह का हुआ शुभारंभ..15 जुलाई तक कृषक करवा सकते हैं फसल बीमा

फसल बीमा सप्ताह का हुआ शुभारंभ..15 जुलाई तक कृषक करवा सकते हैं फसल बीमा

*सुकमा 01 जुलाई 2021/* आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव-भारत /75 के तहत् प्रधानमंत्री फसल बीमा सप्ताह का शुभारंभ आज किया गया। प्रथम दिवस में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम जिला कार्यालय सुकमा के सभा कक्ष मे किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत के अध्यक्ष माननीय श्री हरीश कवासी, अपर कलेक्टर श्री ओ.पी. कोसरिया सहित अधिकारी गण उपस्थित रहे। श्री हरीश कवासी ने फसल बीमा का महत्व बताते हुए कहा कि यह एक अच्छी योजना है। विषम परिस्थिति में कृषकों का आर्थिक स्थिति मजबूत होगा। अधिक से अधिक कृषकों का बीमा कराया जाना आवश्यक है।

उन्होंने गतवर्ष लाभान्वित कृषक श्री गाड़वी देवा सुकमा, श्री माड़वी मुया, श्री कलम हडमा छिन्दगढ़ से बात करते हुए उन्हें अन्य कृषकों से भी इस वर्ष बीमा कराने हेतु प्रोत्साहित करने आग्रह किया। जिला स्तरीय इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति के सदस्य डॉ. मनीष चैरसिया, कृषि विज्ञान केन्द्र, श्री गौरव शर्मा, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, श्री ए.डेनी, प्रतिनिधि नाबार्ड बैंक, श्री अजय मरावी, अधिक्षक भू-अभिलेख, श्री भरत बघेल कृषक प्रतिनिधि श्री मुकेश नेताम जिला समन्वय एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड, गत वर्ष फसल बीमा से लाभान्वित कृषक गण एवं सदस्य सचिव सह. उप संचालक कृषि श्री पी.आर. बघेल उपस्थित रहें। कार्यक्रम में कृषकों को फसल बीमा सप्ताह बनाये जाने हेतु शासन के निर्देश एवं योजना की विस्तार पूर्व जानकारी दी गई, जिसमें योजना का उद्देश्य, फसल बीमा इकाई, अधिसूचित फसले. प्रीमियम राशि, ऋणी, अब्राणी कृषकों के आवेदन जमा करने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज फसल क्षति गणना आदि सम्मलित है। 

 कृषक 15 जुलाई 2021 तक फसल बीमा करा सकते हैं। उक्त तिथि के पूर्व ऋणी कृषकों अपने-अपने वित्तीय संस्था से प्राण लेते हुए फसल बीमा अतिम तिथि से पूर्व कराने एवं अवाणी कृषक अपने-अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क करते हुए फसल बीमा करा सकेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित गत वर्ष लाभान्वित कृषकों के द्वारा यह आश्वस्थ किया गया कि इस वर्ष अपने आस पास के कृषकों को अधिक से अधिक बीमा कराने प्रोत्साहित करेंगे। मुख्य अतिथि एवं उपस्थित सदस्यों द्वारा बीमा कम्पनी से प्रदाय प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए अभियान का शुभारंभ किया गया।