जो परिवर्तन आप दुनिया में देखना चाहते है, उसकी शुरुआत स्वयं से करें- कलेक्टर श्री नन्दनवार




*सुकमा 2 अक्टूबर 2021/* आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152 जयंती के पावन अवसर कलेक्टर श्री नंदनवार एवं न.पा अध्यक्ष श्री साहू सहित जनप्रतिनिधियों ने बापू गांधी को सादर नमन करते हुए एजुकेशन सिटी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी की फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। बापू महात्मा गांधी के वचनों को दोहराते हुए कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने कहा कि हम जो भी परिवर्तन इस संसार में देखना चाहते हैं, उसकी शुरुआत स्वयं में परिवर्तन लाने से ही होगी। उन्होंने गांधी जयंती की बधाई दी और कहा कि महात्मा गांधी जी का व्यक्तित्व और उनके विचार आज के दौर में प्रासंगिक है। वैश्विक भाईचारा, अहिंसा, और स्वच्छता के प्रति उनके विचारों का अनुसरण हम सबको करना चाहिए। स्वच्छता की मुहिम आज सारे विश्व में चलाई जा रही है। हमें भी अपने आस पास स्वच्छता बनाए रखना चाहिए।
वहीं नगर पालिका परिषद सुकमा के अध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी जी के बताए अहिंसा और सरल जीवन के मार्ग पर चलकर हम अपना जीवन सुखमय बना सकते हैं। श्री जगन्नाथ साहू ने कहा कि महात्मा गांधी के बताए जीवन मूल्यों को आत्मसात कर हम सभी एक सरल जीवन की राह में अग्रसर हो सकते हैं। उनके स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए जरूरी है की हम सब व्यक्तिगत, सामूहिक और सामाजिक तौर पर अपने आस पास स्वच्छता बनाए रखें।
*सब मिलकर हाथ बढ़ाएंगे, भारत को स्वच्छ बनाएंगे*
गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने सभी को स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए एजुकेशन सिटी परिसर में साफ सफाई कर इस बात का संदेश दिया कि सबके योगदान से हम बापू गांधी के स्वप्न को निश्चित ही साकार कर सकते हैं। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती आयशा हुसैन, जनप्रतिनिधिगण, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे के प्रसाद, डीएमसी श्री एसएस चौहान, एजुकेशन सिटी स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, गर्ल्स हाई स्कूल, पॉलीटेक्निक कॉलेज, आईटीआई सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्य एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।