CG:निनवा युवा समिति एवं युवा हेल्पिंग क्लब..पुलिस जवान संदीप साहु बेमेतरा के नेतृत्व में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया ..15 लोगों ने शिविर में किये ब्लड डोनेशन

CG:निनवा युवा समिति एवं युवा हेल्पिंग क्लब..पुलिस जवान संदीप साहु बेमेतरा के नेतृत्व में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया ..15 लोगों ने शिविर में किये ब्लड डोनेशन
CG:निनवा युवा समिति एवं युवा हेल्पिंग क्लब..पुलिस जवान संदीप साहु बेमेतरा के नेतृत्व में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया ..15 लोगों ने शिविर में किये ब्लड डोनेशन

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के ग्राम निनवा में लगाया गया रक्तदान शिविर निनवा में पुलिस जवान संदीप साहू के द्वारा गांव के युवाओं सेमिलकर ,सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से जनहित में गांव में लगाया गया निशुल्क ब्लड टेस्ट, बीपी शुगर टेस्ट शिविर,, गांव के प्रतिष्ठित नागरिक गांव के पंच, सरपंच रहे उपस्थित, जनहित में रक्तदान करने वाले कोटवार सहित 15 लोगों का किया गया सम्मान ,व ग्राम निवासी 15 लोगों ने किया शिविर में रक्तदान

पुलिस जवान संदीप साहू ने बताया यह अभियान निरंतर जिला बेमेतरा में जारी रहेगा जिला बेमेतरा के प्रत्येक गांव में इस तरह का आयोजन ग्रामीण सरपंच गांव के युवाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं से सामंजस्य स्थापित कर इस प्रकार के जागरूकता शिविर का आयोजन भविष्य में किया जावेगा  

पुलिस जवान ने बताया अक्सर ग्रामीण इलाकों में लोगों को ब्लड ग्रुप, बीपी ,शुगर होने की जानकारी नहीं रहती जिसकी निशुल्क जांच के लिए स्वीकार ब्लड बैंक आयुष्मान हॉस्पिटल के चिकित्सको से टाइअप कर चिकित्सकों ,सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से प्रत्येक गांव में इस प्रकार का आयोजन  किया जाएगा बताया,ग्रामीणों को मिलेगा इसका लाभ

रक्तदान शिविर में ग्राम सरपंच श्रीमती सुकृता वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लुकेश वर्मा,उप सरपंच, गांव के सभी पंच, गांव के प्रतिष्ठित दुखम सिंह वर्मा,धनेश वर्मा,सुशील वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता ताराचंद माहेश्वरी,पार्षद नीतू कोठरी, हनुमत साहू कीरकी,डाक्टर नरेश तिवारी, स्वीकार ब्लड बैंक के सभी टेक्नीशियन स्टाफ,नीलम साहू, पुलिस जवान संदीप साहू, पत्रकार संजू जैन,रूपेश राजपूत,संजय वर्मा, पप्पू वर्मा,आरती साहू व ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित रहे