CG:आखिर जांच से भय क्यो ??मामला जनपद पंचायत साजा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टेढ़ी का




संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:साजा.जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत टेढी में सरपंच के ऊपर शौचालय राशि, निर्माण कार्य राशियों का गबन का शिकायत सैकड़ो ग्रामीणों के द्वारा जनपद पंचायत सीईओ के पास किये थे
बता दे कि जब शिकायत हुई है तो जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा कल जनपद पंचायत साजा में टेढ़ी पंचायत के कुछ ग्रामीण महिलाएं सीईओ को ये बताने आई थी कि हमे शौचालय का पैसा मिल गया है हम शिकायत वापस ले रहे है आखिर यह बात जनपद आकर बताने की आवश्यकता क्यो पड़ी ग्रामीण महिलाओं के जनपद जाने का टाइमिंग भी गजब का है कल ही जनपद से जांच दल टेढ़ी भी पहुचने वाली थी शौचालय निर्माण के राशि आहरण और भुगतान कब हुआ यह अभी जांच का विषय है शिकायत के समय सैकड़ो ग्रामीण जनपद पहुचे थे और शिकायत वापसी के लिए सिर्फ चंद महिलाओं जिसमे शिकायत कर्ता शामिल नही है का कल अचानक जनपद पहुंचना अपने आप मे कई आशंकाएं पैदा करती है कही ये किसी साजिश का हिस्सा तो नही
शिकायतकर्ताओं से जब इस संबंध में चर्चा की गई तो शिकायत पत्र वापसी पर अनभिज्ञता जाहिर किये मामला जब जनपद पहुंच ही चुकी है तो एकबार जांच हो जाने दीजिए दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा चूंकि साजा क्षेत्र मे किसी भी विषय पर जांच होना उतना आसान काम नही है जनपद पंचायत साजा खुद भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते आई है खासकर फर्जी शिक्षाकर्मियों के मामला मे देखी जा सकती है जहाँ अपराध अपराधी और साक्ष्य सबकुछ जनपद में मौजूद है फिर भी जनपद से लेकर जिला तक सबजिम्मेदार अधिकारी मौन धारण किये हुई है फिर तो ये एक ग्राम पंचायत का मामला है जहाँ सचिव से लेकर सेक्रेटरी तक कैसे बंदरबांट होती है यह सर्वविदित है