नगरी प्रशासन लखनपुर के द्वारा हटाया गया कब्जा धारियों का कबजा, बनाए जाएंगे 28 नई दुकान
Occupants removed by city administration Lakhanpur, 28 new shops to be built




लखनपुर - सरगुजा जिले के लखनपुर नगर पंचायत प्रतीक्षा बस स्टैंड में नगरी प्रशासन के द्वारा आज 14 फरवरी 2023 को दुकानदारों का कब्जा हटवाया गया जिसमें नगर पंचायत के प्रशासनिक अमला के द्वारा के द्वारा उसी जगह पर 43 लाख की लागत से 28 दुकानों का निर्माण कार्य कराया जाना है सीएमओ प्रभाकर शुक्ला के द्वारा बताया गया दुकान के आवंटन में कलेक्टर के आदेश अनुसार आवंटित की जाएगी अब देखना होगा की अब क्या होगा उन छोटे दुकानदारों का जो छोटी -छोटी गोमटी लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते रहे उन्हें पक्की दुकान मिलती है या दर बदर भटकना पड़ता है।