CG BEMETARA:नवागढ़ में होगा तीन दिवसीय राज्य स्तरीय गुरु घासीदास लोक महोत्सव एवं पंथी प्रतियोगिता प्रचार रथ को संसदीय सचिव बंजारे ने झंडा दिखाकर किया रवाना

CG BEMETARA:नवागढ़ में होगा तीन दिवसीय राज्य स्तरीय गुरु घासीदास लोक महोत्सव एवं पंथी प्रतियोगिता प्रचार रथ को संसदीय सचिव बंजारे ने झंडा दिखाकर किया रवाना

गुरु घासीदास लोक महोत्सव प्रचार रथ को संसदीय सचिव ने दिखाए झंडा गांव-गांव में करेंगे प्रचार -प्रसार
संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(नवागढ़ ) :राज्य स्तरीय गुरु घासीदास लोक महोत्सव एवं पंथी नृत्य प्रतियोगिता का  तीन दिवसीय आयोजन होने जा रहा है जिसके प्रचार प्रसार रथ को संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने झंडा दिखाकर रवाना किया जो  नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में गांव गांव जाकर आयोजन का प्रचार प्रसार करेंगे । संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने बताया कि नवागढ़ में हर साल राज्यस्तरीय बाबा गुरु घासीदास लोक महोत्सव एवं पंथी नृत्य का  तीन दिवसीय आयोजन  होते आ रहा है , मगर बीते साल कोरोना के चलते यह आयोजन नहीं हो पाया था जो इस बार वृहद रूप में रखा गया है , कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई केबिनेट मंत्री शामिल होंगे 

कार्यक्रम के बारे में जिला महंत अनूप कुर्रे ने  बताया की नवागढ़ में हर साल बाबा गुरु घासीदास की लोक महोत्सव और पंथी प्रतिष्ठा होते आ रहा है जिसमें लाखों लोग शामिल होते हैं वही कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान के साथ प्रस्तुति देने वाले पंथी दल को सांत्वना पुरस्कार रखा गया है राज्य स्तरीय पंथी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने वाले पंथी दल को 1,51,000  रुपये वहीं द्वितीय स्थान आने वाले पंथी दल को ₹1,01,000 और तृतीय स्थान आने वाले पंथी दल को 75,000 रुपये का पुरस्कार रखा गया है वही कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी पंथी दल को 3,100 रुपये सांत्वना पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा । सतनामी समाज के ब्लॉक महंत नैना कर्रे ने बताया की नवागढ़ में होने वाले राज्य स्तरीय पंथी प्रतियोगिता एवं बाबा गुरु घासीदास की जयंती में लाखों लोग शामिल होते हैं साथ ही साथ  पूरे प्रदेश से सैंकड़ो की संख्या में पंथी नृत्य दल भाग लेते है । इस साल भी कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे ,  वही प्रदेश भर के पंथी नृत्य पार्टी शामिल होंगे 
 
बतादे की इस वर्ष राज्यस्तरीय बाबा गुरुघासी दास लोक महोत्सव एवं पंथी नृत्य महोत्सव का आयोजन 28 , 29 और 30 दिसम्बर को रखा गया है । कार्यक्रम का आयोजन संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे और समस्त सतनामी समाज के द्वारा किया जा रहा है । समापन कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि और कैबिनेट मंत्री टी एस सिंह देव  की अध्यक्षता के रूप में रहेंगे ।