ग्रामीण युवक ने किया जहर का सेवन हुई मौत,मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस।

ग्रामीण युवक ने किया जहर का सेवन हुई मौत,मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस।
ग्रामीण युवक ने किया जहर का सेवन हुई मौत,मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस।

नयाभारत सीतेष सिरदार:–लखनपुर थाना क्षेत्र में हो रहे सिलसिलेवार आत्महत्या ने आम लोगों को हैरत में डाल दिया है। खुदकुशी करने की कड़ी में एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी । घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रामप्रसाद आ0 सिमन कुजुर उम्र 36 साल साकिन ग्राम कोसगा ने 31 मार्च की सुबह तकरीबन 6 बजे अज्ञात ज़हर सेवन कर लिया। घरवालों को पता चलने पर पीड़ित युवक को फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर उपचार के लिए लाया गया। लेकिन ईलाज के दौरान युवक की सांस थम गई। सूचना पर लखनपुर पुलिस,युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है युवक शराब पीने का आदी था। लखनपुर पुलिस मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया है।