CG:बेमेतरा जिले के नये ADM होंगे अनिल कुमार बाजपेयी

CG:बेमेतरा जिले के नये ADM होंगे अनिल कुमार बाजपेयी

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा: बेमेतरा जिला के नए अपर कलेक्टर होंगे अनिल कुमार बाजपेयी ,सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश , अनिल कुमार बाजपेयी के पूर्व आदेश स्टेट गैरेज रायपुर में अधीक्षक पदस्थापना को संशोधित करते हुए सिंगल आदेश निकला दी गई नियुक्ति ।

आपको बता दें कि संजय दीवान अपर कलेक्टर के सेवानिवृत्त होने के बाद से अपर कलेक्टर का पद को अभी बेमेतरा एसडीएम दुर्गेश वर्मा एडीएम के प्रभार में थे लेकिन आप अनिल बाजपेयी के आने के बाद अब बेमेतरा को मिले नए एडीएम