CG:18 वर्ष पूर्ण होकर भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए अपने गृहग्राम देवरबीजा पहुंचे जहां भव्य स्वागत सम्मान किया गया..देवरबीजा चौकी प्रभारी एवं बेमेतरा विधायक ने किये सम्मान




संजू जैन:7000885784
बेरला:देवरबीजा के आर्मी जवान मनोज कुमार देवांगन सेवानिवृत्त के बाद आज पहले बार गृहग्राम आगमन हुआ देश सेवा में क्षेत्र के नाम रौशन करने पर देवरबीजा वासियों द्वारा किया जाएगा भव्य स्वागत किया गया
बता दे की जिला देवरबीजा के मूल निवासी आर्मी जवान हवलदार के सेवानिवृत्त होकर गृहग्राम देवरबीजा में आगमन पर भव्य स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे अंचल क्षेत्र के सैकड़ो की तादाद में लोग शामिल हुए
देवरबीजा पुलिस चौकी में प्रभारी डी एल सोना अपने स्टाफ सहित भारतीय सेवा के जवान का सम्मान किया गया इसी प्रकार छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के तरफ से प्रदेश मीडिया प्रभारी संजू जैन ने सम्मान किये
देवरबीजा में आर्मी जवान का विधायक आशीष छाबड़ा ने किये सम्मान
गौरतलब हो कि देवरबीजा के निवासी मनोज कुमार देवांगन सिग्नल मेन के रूप पदस्थ होने के बाद आर्मी में हवलदार के पोस्ट में पदोन्नत होकर काफी समय से देश की सेवा कर रहे थे, जिसके अंतर्गत वे देश के जम्मु कश्मीर क्षेत्र, राजस्थान, सिक्किम,पश्चिम बंगाल, सहित इजरायल देश तक सेवा दे चुके है, जो बीते दिनों अपने हवलदार के पोस्ट से आर्मी से 18 वर्ष पूर्ण करने के बाद रिटायरमेंट हुए है, जो अब अपने मूल गाँव देवरबीजा पहले बार सेवानिवृत्त के बाद लौट जिसके कारण देवरबीजा वासियों द्वारा सेवानिवृत्त हवलदार मनोज कुमार देवांगन को ग्राम की शान औऱ गर्व समझकर उनके देश सेवा को देखते हुए आगमन पर भव्य स्वागत पुलिस चौकी ,शहीद भगत सिंह चौक,बस स्टैंड,बाजार चौक,महामाया मंदिर से निवास पहुंचे
इस अवसर पर टीआर साहु सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा ,हितेंद्र साहु,सुनीता देवांगन सरपंच ग्राम पंचायत देवरबीजा, नोहर देवांगन,अशोक देवांगन, दिनेश देवांगन, संजीव तिवारी, हेमलाल देवांगन, नेकपाल देवांगन, रामसहाय देवांगन,मनोहर देवांगन,मोरजध्वज देवांगन, विक्की,राजपूत,भीमु राजु, महावीर, संजय, दशरथ, रामु, गोलु,रूपेश राजपूत,चोवा पाटिल,सरस साहु,ठाकुर राम,योगेश, संदीप जैन, एवं समस्त व्यापारी,ग्रामवासी उपस्थित रहे