Asia Cup 2022 schedule : भारत-पाकिस्तान इस दिन होंगे आमने-सामने…सामने आयी मैच की तारीख…देखिये एशिया कप का पूरा शेड्यूल...
Asia Cup schedule released: India-Pakistan will be face to face on this day…the date of the match revealed…see the full schedule of Asia Cup




Asia Cup schedule released
भारत और पाकिस्तान इसी महीने वनडे क्रिकेट मैच खेलेंगे। ICC ने एशिया कप का शेड्यूल जारी किया है। इसके मुताबिक, ग्रुप ए के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान का मैच होगा। यह मैच 28 अगस्त को दुबई में शाम 6 बजे से खेला जाएगा। एशिया कप के सभी मैच दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे। इससे पहले भारत पाकिस्तान का मुकाबला पिछले साल 24 अक्टूबर को T-20 वर्ल्डकप में हुआ था, इसमें भारत 10 विकेट से हार गया था।(India-Pakistan will be face to face on this day…the date of the match revealed…see the full schedule of Asia Cup)