ग्राम पंचायत जमदई में निकाला गया तिरंगा यात्रा




नया भारत सितेश सिरदार:–आजादी का 75वां महोत्सव हर घर तिरंगा,घर घर तिरंगा,अभियान अंतर्गत शहर में विभिन्न स्कूल व कालेज द्वारा अलग-अलग गांवो व शहरो में तिरंगा यात्रा निकली जा रही है इसी बीच आज 13 अगस्त दिन शनिवार को ग्राम पंचायत जमदेई में अटल चौक से लेकर पंचायत भवन तक तिरंगा यात्रा निकाला गया जिसमें,भवन साय (सरपंच) आरती यादव (उप सरपंच) सियाराम (सचिव) लीलू गुप्ता (जनपद सदस्य) राजेश्वर सिरदार (अधिवक्ता) राजेश सोनी (डाक्टर), संजय पंच, रामजीवन साहू (मिडिया प्रभारी), जोगिंदर, भुनेश्वर पंच, मुन्नीबाई पंच, राम प्रसाद पंच, जुगलेंदर पंच, रामदुलार पंच, सुमित दास, एवं गाँव के अन्य नागरिक तिरंगा यात्रा में उपस्थित थे.