CG:बेमेतरा जिले के नांदघाट टीआई का शिकायत.. बेमेतरा एसपी के पास हुआ ...ढाबा संचालक ने किया शिकायत

CG:बेमेतरा जिले के नांदघाट टीआई का शिकायत.. बेमेतरा एसपी के पास हुआ ...ढाबा संचालक ने किया शिकायत
CG:बेमेतरा जिले के नांदघाट टीआई का शिकायत.. बेमेतरा एसपी के पास हुआ ...ढाबा संचालक ने किया शिकायत

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के नांदघाट टीआई का शिकायत बेमेतरा एसपी के पास ढाबा संचालक ने किया है 

मीत ढाबा के संचालक हरमीत गुम्बर पिता सुन्दर सिंह गुम्बर ने बताया कि  ग्राम टेमरी मे मीत ढाबा का संचालन करता हु जहां नांदघाट थाना टी आई मैडम , सिपाही चेतन वैष्णव ,और आंनद कुर्रे मुंशी इन तीनो के द्वारा मेरे ऊपर झुठा केस बनाकर की ढाबा के माध्यम से अवैध रुप शराब बेचना सट्टा खिलवाने इत्यादि कहकर मुझे मानसिक रूप से प्रताडित किया जा रहा है और बार बार उनके द्वारा पैसे की मांग की जा रही है । जबकि मेरे द्वारा इस तरह का कृत्य नही किया जाता है उचित कार्यवाही करने का मांग किये हैं