CM BHENT MULAQAT : सीएम भूपेश बघेल का चंदली हेलीपैड पर किया जोरदार स्वागत

CM BHENT MULAQAT : सीएम भूपेश बघेल का चंदली हेलीपैड पर किया जोरदार स्वागत
CM BHENT MULAQAT : सीएम भूपेश बघेल का चंदली हेलीपैड पर किया जोरदार स्वागत

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का चंदली हेलीपैड पर जोरदार स्वागत किया गया। बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत दोपहर मुंगेली जिले के लोरमी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चंदली पहुंचे। हेलीपैड पर जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर, संभागायुक्त डॉ.संजय अलंग, आईजी बीएन मीणा, कलेक्टर राहुल देव, एसपी चंद्रमोहन सिंह स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंटकर मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।

बघेल चंदली गोठान में रीपा गतिविधियों का अवलोकन करने के साथ खुड़िया में आम जनता से भेंट मुलाकात करेंगे।