CG - ग्राम पिटीसपाल का पानी टंकी अधुरा ठेकेदार गायब, आखिर ये मामला कब सुधरेगा...




ग्राम पिटीसपाल का पानी टंकी अधुरा ठेकेदार गायब
फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत तीतरवंड आश्रित ग्राम पिटीसपाल स्थित स्कुल पारा में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत सरकार के निर्देश अनुसार हर घर में नल जल घरों पर पानी आना चाहिए था पर तीन साल से यह का पानी टंकी बनना था पर अभी तक अधुरा है और ठेकेदार भी मौन है अधिकारियों ने भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे पा रहे हैं और साथ ही साथ जुलाई 2024 का महिना भी समाप्त होने को है पर अभी तक इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं बरसात के साथ साथ गर्मी मे भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ग्रामीण भी परेशान हैं।