CG ब्रेकिंग: इतने एकड़ शासकीय भूमि रिकॉर्ड में किया गायब... सरपंच को किया गया पद से पृथक... देखें आदेश.....

Chhattisgarh News, Sarpanch separated from work, Order issued, Korba, Chhattisgarh

CG ब्रेकिंग: इतने एकड़ शासकीय भूमि रिकॉर्ड में किया गायब... सरपंच को किया गया पद से पृथक... देखें आदेश.....
CG ब्रेकिंग: इतने एकड़ शासकीय भूमि रिकॉर्ड में किया गायब... सरपंच को किया गया पद से पृथक... देखें आदेश.....

Chhattisgarh News, Sarpanch separated from work, Order issued 

Korba, Chhattisgarh: वित्तीय अनियमितता के कारण ग्राम पंचायत सुपातराई के सरपंच को पद से पृथक किया गया. एसडीएम कोरबा ने आदेश जारी किए है. राजकुमारी कंवर सरपंच ग्राम पंचायत सुपातराई के द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए शासकीय वन भूमि पट्टा अपने पति संतराम कंवर, देवर रामसिंह कंवर एवं अपने अन्य रिश्तेदारों के नाम पर बनवाया गया है, जो कि शासकीय नियमों का उल्लंघन है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत सोखता निर्माण हेतु 1,14,000 /- रूपये ग्राम पंचायत में आया था, जिसे सरपंच के द्वारा बिना निर्माण कार्य कराये संपूर्ण राशि का आहरण कर लिया गया है. 

स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत सुपातराई एवं आश्रित ग्राम रींवाबहार में सामुदायिक अनुविभागीय अधिकारी (राज) शौचालय निर्माण हेतु 3,50,000/- रूपये आबंटित किया गया है, परन्तु सरपंच द्वारा बिना पूर्ण निर्माण कराये संपूर्ण राशि का आहरण कर ताला बंद कर दिया है. ग्राम पंचायत में शासन योजना के तहत रीपा हेतु ग्राम पंचायत के विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर 5.00 एक भूमि जिसका ख0नं0-80 को पूर्ण बहुमत से प्रस्ताव पारित कर आबंटित किया गया. उक्त प्रस्ताव में छेड़छाड़ करते हुए 5.00 एकड़ भूमि को 3.00 एकड बनाया गया है. इस प्रकार से सरपंच ग्राम पंचायत सुपातराई के द्वारा अपने पद का दुरूपयोग किया गया.