CG- पीआईयू बर्खास्त: स्वच्छ भारत मिशन में गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई... रिश्तेदारों को सफाई मित्र बताकर कर दिया लाखों का गबन....
PIU sacked, Action on finding defalcation in Swachh Bharat Mission, Korba, Chhattisgarh




PIU sacked, Action on finding defalcation in Swachh Bharat Mission
Korba, Chhattisgarh: आर्थिक अनियमितता पाए जाने पर कोरबा नगर निगम के स्वच्छ भारत मिशन में कार्यरत पीआईयू शिल्पा राठौर को बर्खास्त किया गया है. पीआईयू शिल्पा राठौर ने सफाई मित्रों के फर्जी नाम पर अपने रिश्तेदारों के बैंक खाते में मानदेय की राशि जमा करा दिया. निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय ने पीआईयू शिल्पा राठौर को बर्खास्त करते हुए प्रकरण को पुलिस को सौंप दिया है.
नगर निगम के सफाई मित्र उपस्थिति एप निष्ठा में काम करने के बाद अपनी हाजिरी डालते हैं. लेकिन शिल्पा राठौर ने एप में ही छेड़खानी कर सफाई मित्रों के फर्जी नाम डालकर रिश्तेदारों के खाते में मानदेय की राशि जमा करती रही. शिकायत मिलने पर निगमायुक्त ने जांच के निर्देश दिए थे. जांच में गड़बड़ी होना पाया गया. पुलिस को जांच के लिए प्रकरण सौंपा जा रहा है. निगमायुक्त ने शिल्पा राठौर को बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया है.