CG 39 छात्र–छात्राएं को कोरोना BREAKING: एक साथ 39 बच्चे मिले कोरोना संक्रमित...मचा हड़कंप…स्वास्थ्य टीम टेस्टिंग में जुटी…

गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में एक बार कोरोना संक्रमण ने जबरदस्त दस्तक दी है, मैनपुर क्षेत्र के आश्रम छात्रावास में कोरोना बम फुटा है। एक साथ 39 छात्र छात्राएं कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं,

CG 39 छात्र–छात्राएं को कोरोना BREAKING: एक साथ 39 बच्चे मिले कोरोना संक्रमित...मचा हड़कंप…स्वास्थ्य टीम टेस्टिंग में जुटी…
CG 39 छात्र–छात्राएं को कोरोना BREAKING: एक साथ 39 बच्चे मिले कोरोना संक्रमित...मचा हड़कंप…स्वास्थ्य टीम टेस्टिंग में जुटी…

CG 39 students get corona BREAKING: 39 children found corona infected together

नया भारत डेस्क : गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में एक बार कोरोना संक्रमण ने जबरदस्त दस्तक दी है, मैनपुर क्षेत्र के आश्रम छात्रावास में कोरोना बम फुटा है। 

एक साथ 39 छात्र छात्राएं कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं, जिससे स्थानीय प्रशासन के अमला सहित स्वास्थ्य विभाग पुरी तरह अर्लट हो गया है और सैम्पल जांच लगातार लिया जा रहा है।

  •    मैनपुर बीएमओ डाॅ गजेन्द्र ध्रुव ने कहा कि सभी को सावधानी बतरने की जरूरत है

मैनपुर विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ गजेन्द्र ध्रुव ने बताया कि कल बुधवार को एक छात्रावास में चार छात्र कोरोना पाॅजिटव पाये गये थे इसके बाद इसी छात्रावास परिसर में लगे आश्रम में आज गुरूवार को सैम्पल लिया गया जिसमें 24 छात्र कोरोना पाॅजिटव पाये वही हरदीभाठा स्थित गल्र्स छात्रावास में 15 छात्राए कोरोना पाॅजिटिव पाये गये है एक दिन में 39 कोरोना पाॅजिटव पाये गये है।

श्री ध्रुव ने कहा सर्दी खांसी बुखार आने पर मेडिकल से सीधे दवा खरीदकर सेवन न करे अस्पताल मे बकायदा जाॅच करवाये आपकी सुरक्षा ही आपके परिवार और क्षेत्र की सुरक्षा है। उन्होने सभी लोगो से सावधानिया बरतने की अपील किया है।