Stree 2 Release Date: इस दिन रिलीज होगी श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’, हॉरर यूनिवर्स में ‘भेड़िया 2’ भी शामिल...
Stree 2 Release Date: Shraddha Kapoor's 'Stree 2' will be released on this day, 'Bhediya 2' will also be included in the horror universe... Stree 2 Release Date: इस दिन रिलीज होगी श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’, हॉरर यूनिवर्स में ‘भेड़िया 2’ भी शामिल...




Stree 2 Release Date :
नया भारत डेस्क : हॉरर-कॉमेडी फिल्मों के दीवानों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। हॉलीवुड की तर्ज़ पर अब बॉलीवुड में भी यूनिवर्स सक्सेसफुल साबित हो रहे हैं। कॉप यूनिवर्स, स्पाई यूनिवर्स के बाद बॉलीवुड में हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स भी काफ़ी पसंद किया जा रहा है। प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने हॉरर यूनिवर्स को नेक्स्ट लेवल पर पहुँचाते हुए अब तक स्त्री और भेड़िया जैसी बेहतरीन फ़िल्में दी है। और अब वह इन फ़िल्मों के सीक्वल लाने के भी तैयारी कर चुके हैं। (Stree 2 Release Date)
Stree 2 Release Date : 12 अप्रैल को, Jio Studios ने अपनी आगामी फ़िल्मों की घोषणा कि जिसमें शामिल थी वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर भेड़िया का सीक्वल, भेड़िया 2। और दूसरी फ़िल्म थी श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और राजकुमार राव स्टारर स्त्री 2।
श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 और वरुण धवन की भेड़िया 2
Stree 2 Release Date : साल 2022 में रिलीज हुई भेड़िया को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया और दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया था। अब वे इसका सीक्वल, भेड़िया 2 लेकर आ रहे हैं। वरुण धवन ने भेड़िया के म्यूजिक को गुनगुनाते हुए भेड़िया 2 का अनाउंसमेंट किया। इसी के साथ भेड़िया 2 की रिलीज़ डेट भी सामने आ गई जो कि 2025 है जब ये फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। (Stree 2 Release Date)
Stree 2 Release Date : साल 2018 में रिलीज़ हुई स्त्री को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया था और दिनेश विजान व राज एंड डीके ने मिलकर प्रोड्यूस किया था। और अब इसका सीक्वल स्त्री 2 भी अनाउंस हो गया है। स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी, एक बार फिर अहम रोल निभाते हुए नज़र आएँगे। (Stree 2 Release Date)
Stree 2 Release Date : स्त्री के सीक्वल को भेड़िया के क्रेडिट सीक्वेंस में बोया गया था, जिसमें अभिषेक बनर्जी कॉमन लिंक थे । ये फिल्म 31 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी । कहा जा रहा है कि, स्त्री 2 की शूटिंग इसी साल जून से शुरू हो जाएगी । (Stree 2 Release Date)
Stree 2 Release Date : इन सीक्वल के साथ मेकर्स का एक हॉरर यूनिवर्स बनाने का विचार है। हालाँकि अब तक यह तय नहीं है कि दोनों फिल्मों में क्रॉसओवर होगा या नही। साथ ही यह भी कंफर्म नहीं है कि कृति सेनन भेड़िया 2 में नजर आएंगी या नहीं। (Stree 2 Release Date)