CG ब्रेकिंग : गौ-तस्करी का बड़ा मामला, राजधानी में 100 गायों से भरा कंटेनर पकड़ाया, 10 की हो चुकी थी मौत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल BJP पर कसा तंज, बोले.....

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गौ-तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। राजधानी रायपुर के हीरापुर में लोगों ने 100 गायों से भरा एक कंटेनर को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि, गायों को गौठान भिजवाया गया है। वहीं इस मामले को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर तंज कसा है।

CG ब्रेकिंग : गौ-तस्करी का बड़ा मामला, राजधानी में 100 गायों से भरा कंटेनर पकड़ाया, 10 की हो चुकी थी मौत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल BJP पर कसा तंज, बोले.....
CG ब्रेकिंग : गौ-तस्करी का बड़ा मामला, राजधानी में 100 गायों से भरा कंटेनर पकड़ाया, 10 की हो चुकी थी मौत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल BJP पर कसा तंज, बोले.....

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गौ-तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। राजधानी रायपुर के हीरापुर में लोगों ने 100 गायों से भरा एक कंटेनर को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि, गायों को गौठान भिजवाया गया है। वहीं इस मामले को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर तंज कसा है।


मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात लोगों ने हीरापुर के पास एक कंटेनर को रोका। इस कंटेनर में करीब 100 गायें भरी हुई थीं। इसकी जानकारी आमानाका पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गायों को जरवाय स्थित गोठानों में पहुंचाया और कंटेनर को जब्त किया और आगे की जांच की जा रही है।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल BJP पर कसा तंज


पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने फोटो शेयर कर लिखा है कि, बहुत दुख हो रहा है यह दृश्य देखकर। सूचना मिली है कि रायपुर में हीरापुर के पास ग्रामीणों ने एक ट्रक पकड़ा है जिसमें लगभग 100 गायें थी। पता चला है 13 गायों की मृत्यु हो चुकी है। भाजपा की सरकार आते ही “तस्करी” और गौ माता पर अत्याचार का सिलसिला फिर शुरू हो गया। इन तस्करों के गिरोह और शासन में बैठे “गौ हत्यारों” को सामने आकर जवाब देना होगा।