मशहूर सिंगर का निधन: सदाबहार गायिका अपने घर पर पाई गई मृत... 19 भाषाओं में गाए 10 हजार से अधिक गाने... इसी साल पद्म भूषण से हुई थीं सम्मानित....
famous singer passed away, Evergreen singer found dead at her home, sang more than 10 thousand songs in 19 languages, was honored with Padma Bhushan this year
famous singer passed away
Vani Jairam Death: देश की जानी मानी प्लेबैक सिंगर वाणी जयराम का निधन हो गया है. वो अपने चेन्नई वाले घर में मृत मिलीं. दिग्गज सिंगर वाणी जयराम ने अपने करियर में 19 भाषाओं में 10,000 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड कर चुकी थीं. सिंगर वाणी जयराम ने 77 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. गणतंत्र दिवस के ठीक एक दिन पहले 25 जनवरी को सरकार ने पद्म पुरस्कारों की अनाउंसमेंट की थी. सिंगर वाणी जयराम का नाम भी इस बार पद्म भूषण की लिस्ट में शुमार था.
वाणी जयराम ने हाल ही में एक प्रोफेशनल सिंगर के रूप में म्यूजिक इंडस्ट्री में 50 साल पूरे किए थे. वाणी जयराम आरडी बर्मन, केवी महादेवन, ओपी नैय्यर और मदन मोहन समेत कई अन्य प्रसिद्ध संगीतकारों के साथ काम कर चुकी थीं. उन्होंने सदाबहार चार्टबस्टर्स गाने दिए हैं. वाणी जयराम को आधुनिक भारत की मीरा भी कहा जाता था. उन्होंने संगीत जगत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया था.
वाणी जयराम ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, हिंदी, उर्दू, मराठी, बंगाली, भोजपुरी और उड़िया में कई गाने गाए थे. उन्हें तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, केरल, गुजरात और ओडिशा से राज्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.उन्होंने अपने सिंगिंग करियर में कई खूबसूरत गानों को अपनी आवाज दी है. म्यूजिक वर्ल्ड में उनका योगदान हमेशा सराहा जाएगा. उनके निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. हर तरफ शोक की लहर है.
