WhatsApp Calling Shortcut: WhatsApp यूजर्स के लिए आया जबरदस्त फीचर, अब बिना WhatsApp खोले ही कर पाएंगे कॉल, आने वाला है ये बेहतरीन अपडेट!
WhatsApp Calling Shortcut: A great feature for WhatsApp users, now you will be able to make calls without opening WhatsApp, this great update is coming! WhatsApp Calling Shortcut: WhatsApp यूजर्स के लिए आया जबरदस्त फीचर, अब बिना WhatsApp खोले ही कर पाएंगे कॉल, आने वाला है ये बेहतरीन अपडेट!




WhatsApp Calling Shortcut :
नया भारत डेस्क : वाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल आज के समय में हर कोई करता है लेकिन अब लोग वाट्सएप की काल का प्रयोग भी खूब करने लगे हैं. WhatsApp पर इस साल कई धमाकेदार फीचर्स लॉन्च होने वाले हैं, जिससे कॉलिंग, मैसेज सहित कई चीजें करना आसान हो जाएंगी. सिक्योरिटी के मामले में भी वॉट्सएप बदलाव करता रहता है. अब वॉट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को कॉलिंग शॉर्टकट बनाने की अनुमति देगा. Wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, नए फीचर के साथ, कॉन्टेक्ट्स की लिस्ट में सिर्फ कॉन्टैक्ट सेल को टैप कर कॉलिंग शॉर्टकट बनाना संभव होगा. (WhatsApp Calling Shortcut)
जैसे ही यह अपडेट आएगा तो नया कॉलिंग शॉर्टकट ऐप में जुड़ जाएगा. इसको होम स्क्रीन पर जोड़ दिया जाएगा. यह फीचर उन यूजर्स के लिए मददगार होगा जो एक ही व्यक्ति को बार-बार कॉल करते हैं और बार-बार एक ही प्रक्रिया से नहीं गुजरना चाहते हैं, यानी हर बार एप्लिकेशन को खोलना और कॉन्टेक्ट को सर्च करना. (WhatsApp Calling Shortcut)
वॉट्सएप से जाएगी ओरिजनल क्वालिटी में फोटो
रिपोर्ट में कहा गया है कि कॉलिंग शॉर्टकट बनाने की क्षमता पर काम चल रहा है और भविष्य में एप्लिकेशन के अपडेट में जारी की जाएगी. पिछले महीने, यह बताया गया था कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को उनकी ऑरिजनल क्वालिटी में फोटो भेजने की अनुमति देगा. (WhatsApp Calling Shortcut)
प्लेटफॉर्म ड्राइंग टूल हेडर के भीतर एक नए सेटिंग आइकन को एकीकृत करने की योजना बना रहा है, जो यूजर्स को किसी भी फोटो की गुणवत्ता को आकार देने की अनुमति देगा, उन्हें उनके द्वारा भेजी जा रही फोटो की क्वालिटी पर अधिक नियंत्रण प्रदान करेगा. (WhatsApp Calling Shortcut)