Crime Viral Video : पहले मारा चाकू फिर शख्स को बाइक से बांधकर घसीटा, कैमरे में रिकॉर्ड हुआ दर्दनाक वारदात- देखें वीडियो...
Crime Viral Video: First stabbed, then dragged the person by tying him to the bike, painful incident recorded on camera - watch video... Crime Viral Video : पहले मारा चाकू फिर शख्स को बाइक से बांधकर घसीटा, कैमरे में रिकॉर्ड हुआ दर्दनाक वारदात- देखें वीडियो...




Crime Viral Video :
नया भारत डेस्क : नोएडा से एक बेहद ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक को चाकू मारकर घायल करने के बाद बाइक से बांध कर घसीटने के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. मामला नोएडा के थाना सेक्टर-49 इलाके के बरौला का है. इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें दोनों बदमाश मेहंदी हसन को बाइक से बांधकर घसीटते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह बदमाश बेरहमी से युवक को बाइक से घसीट रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आते ही हड़कंप मच गया है. (Crime Viral Video)
युवक को बाइक से घसीटा
वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स प्रतिक्रियाएंद देने से खुद को रोक नहीं पाए. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना सेक्टर 49 पुलिस ने बीती रात को ग्राम बरौला में एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल करने वाले अभियुक्त अनुज और नितिन को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद उनसे हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद करने पुलिस ले गई थी, जिस दौरान दोनों ने पुलिस की पिस्टल छीन कर भागने का प्रयास किया.पुलिस से हुई मुठभेड़ के बाद दोनों को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया है. (Crime Viral Video)
एक्स पर देखें वीडियो:-
यूपी के नोएडा में मेहदी हसन नाम के एक शख्स को कई बार चाकू मारा गया, बाइक से बांधा गया और उसे तब तक सड़क पर घसीटा गया जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।#Noida #UttarPardesh pic.twitter.com/jwS4nR2b2D
— iMayankofficial ???????? (@imayankindian) January 21, 2024