Chachaji Ka Video: सिगरेट जलाने बैठे चाचाजी के साथ दूसरे अंकल ने किया ऐसा कारनामा कि, आपस में भिड़ गये दोनों बुजुर्ग- वीडियो देख लोट-पोट हो जायेंगे आप...
Chachaji Ka Video: The second uncle did such a feat with the uncle while lighting a cigarette that the two elders clashed with each other – you will be in awe after watching the video… Chachaji Ka Video: सिगरेट जलाने बैठे चाचाजी के साथ दूसरे अंकल ने किया ऐसा कारनामा कि, आपस में भिड़ गये दोनों बुजुर्ग- वीडियो देख लोट-पोट हो जायेंगे आप...




Chachaji Ka Video :
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा लोग हंसी से जुड़े वीडियो को ही देखना पसंद करते हैं. इनमें कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिनके बारे में सोचकर भी हंसी छूट जाती है. अभी फिर से इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो दो बुजुर्गों से जुड़ा है. इसमें आप देखेंगे कि एक चाचाजी सिगरेट जला रहे होते हैं, लेकिन तभी दूसरे अंकल वहां आ जाते हैं और फूंक मारकर माचिस की तिल्ली बुझा देते हैं. यह सिलसिला लगातार चलता रहता है और इसी को लेकर दोनों में खूब लात-मुक्के भी चलते हैं. (Chachaji Ka Video)
दो बुजुर्गों की मस्ती हुई वायरल
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह एक अंकल सिगरेट जलाने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन उनका दोस्त बार-बार तिल्ली को फूंक मारकर बुझा देता है. तिलमिलाते हुए अंकल उसे दौड़ाकर पीटते हैं. लेकिन जैसे ही वो दोबारा सिगरेट जलाते हैं उनका दोस्त वापस उसे बुझा देता है. दोनों के बीच बीच सड़क पर यह मस्ती चलती रहती है. (Chachaji Ka Video)
देखें इस वीडियो को