Lion Hunt Viral Video: मगरमच्छ को देखते ही आ गई शेरो की फ़ौज, फिर जो हुआ,..- देखें विडियो...
Lion Hunt Viral Video: The army of lions came as soon as they saw the crocodile, then what happened..- Watch video... Lion Hunt Viral Video: मगरमच्छ को देखते ही आ गई शेरो की फ़ौज, फिर जो हुआ,..- देखें विडियो...




Lion Hunt Viral Video :
नया भारत डेस्क : जंगल का राजा शेर होता है. उसकी केवल एक दहाड़ मात्र से पूरे जंगल में तहलका मच जाता है. शेर को आपने हिरण, जेबरा, जंगली भैंस आदि का शिकार करते तो देखा ही होगा लेकिन क्या कभी किसी शेर को मगरमच्छ का शिकार करते देखा है. अगर नहीं तो यह वीडियो आपके लिए है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे. वायरल हो रहा वीडियो जाम्बिया के काफ्यू नेशनल पार्क के बुसांगा मैदानों में से एक का है. (Lion Hunt Viral Video)
इस क्लिप में देख सकते है कि शेरों के झुडं ने किस तरह से एक विशालकाय मगरमच्छ को 1 मिनट के अंदर निपटा दिया. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर अपलोड किया. पोस्ट करते ही इस पर लोगों के धड़ेल्ले से कमेंट आने शुरू हो गए. (Lion Hunt Viral Video)
मगरमच्छ का शिकार करते शेरों का वायरल वीडियो-