Chhattisgarh IT Raid ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की छापेमारी,दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम…मचा हड़कंप…

रायपुर में आयकर विभाग की छापेमारी,दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम

Chhattisgarh IT Raid ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की छापेमारी,दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम…मचा हड़कंप…
Chhattisgarh IT Raid ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की छापेमारी,दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम…मचा हड़कंप…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले भी व विधानसभा चुनाव के बाद भी लगातार  ईडी व इनकम टैक्स  की तरफ से छापेमारी जारी है।

आज  एक बार फिर IT की टीम से छापा की खबर सामने आ रही है। गौरतलब है कि राजधानी के मोवा स्थित निवास रोडलाइंस के ठिकानों पर आईटी की टीम ने छापा मारा है। आईटी के अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे।

आईटी की मोवा स्थित दफ्तर पर 2 दिनों से छापेमार कार्रवाई जारी है। रोड लाइंस कंपनी पर आयकर चोरी की शिकायत पर रेड कार्रवाई की गई है। 

इनकम टैक्स विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के पंडरी स्थित ओडिशा-बंगाल रोड कैरियर्स के ठिकानों पर ये छापा पड़ा है। टीडीएस में गड़बड़ी को लेकर मिली शिकायतों की पुष्टि के बाद यह कार्रवाई की गई है।

रोड लाइंस का कारोबार रवि अग्रवाल नाम के कारोबारी का है। अफसरों ने रवि और इसके स्टाफ से भी पूछताछ की है।

ट्रांसपोर्टेशन के नाम पर फर्जी बिल जारी करने, टीडीएस की कटौती की भी चोरी की जानकारी आयकर विभाग को मिली थी फिलहाल जांच जारी है।