Elephant Viral News: लोगों से भरी बाज़ार में आ घुसा हाथी, फिर हुआ कुछ ऐसा जिसके बाद मचा दी अफरा-तफरी- यहाँ देखें वीडियो...
Elephant Viral News: Elephant entered the market full of people, then something happened after which created chaos – watch the video here… Elephant Viral News: लोगों से भरी बाज़ार में आ घुसा हाथी, फिर हुआ कुछ ऐसा जिसके बाद मचा दी अफरा-तफरी- यहाँ देखें वीडियो...




Elephant Viral News :
नया भारत डेस्क : हाथी जब गुस्से में होता है तो उसके सामने कोई भी टिक पाने की हिम्मत नहीं कर पाता है. यहां तक की शेर को भी सरेंडर करना पड़ता है. सोशल मीडिया पर एक हाथी के गुस्सैल रूप से ही जुड़ा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि हाथी बाजार में घुस जाता है और पगला जाता है. गुस्से में उसके सामने जो भी कोई आ रहा है वो उसे दौड़ा ले रहा है. लोग उसके आतंक से इधर-उधर जान बचाने के लिए भाग रहे हैं. (Elephant Viral News)
गजराज ने मचाया आतंक
हाथी के गुस्से से जुड़ी कई खबरें आए दिन आती रहती हैं. यह वीडियो भी उसी कड़ी का हिस्सा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि हाथी जंगल से निकलकर किसी रिहायशी इलाके में घुस जाता है. फिर देखते ही देखते बाजार में चला जाता है. वहां उसके एक शख्स दिखाई देता है जिस पर गजराज टूटकर पड़ता है. शख्स जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगता है.
फ्रेम में आगे दिखता है कि हाथी सामने आया कुछ जानवरों के पीछे पड़ जाता है. सांड तो उसे देखते ही दुम दबाकर भाग लेता है. इतना ही नहीं एक शॉप पर कई लोग छिपे होते हैं और जैसे ही हाथी आता वो अंदर भागने लगते हैं. (Elephant Viral News)
यूट्यूब पर देखें वीडियो को-